नालंदा: हिलसा उपकारा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही. यह वीडियो शनिवार को सामने आया है. इसमें हिलसा उपकारा के कुछ कैदी आराम से बैठकर ताश खेल रहे. इसके साथ ही धड़ल्ले से मोबाइल का भी यूज कर रहे हैं. कैदियों के पास गांजे की पुड़िया भी है. वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया. डीएम शशांक शुभंकर के निर्देश पर हिलसा एसडीओ सुधीर कुमार के नेतृत्व में शनिवार की रात को जेल में करीब दो घंटे तक छापेमारी हुई है.
कैदी खोल रहे जेल प्रशासन की पोल
वीडियो में जेल में बंद एक शख्स यह बता रहा कि हिलसा जेल प्रशासन की मिलीभगत से किस प्रकार मोबाइल और ताश की पत्ती के साथ-साथ गांजा की पुड़िया का खुलेआम इस्तेमाल किया जा रहा है. इतना ही नहीं जेल के अंदर वार्ड में बंद कैदी भी नजर आ रहे. अब सवाल यह उठता है कि आखिर इन सभी मामलों के पीछे कौन हैं? ये लोग इस तरह के प्रतिबंधित सामानों को जेल के अंदर प्रवेश दे रहे.
दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात
इधर, एसडीओ सुधीर कुमार ने कहा कि वायरल वीडियो के आधार पर जेल में सघन छापेमारी की गई, लेकिन किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामान हाथ नहीं लगी. कैदियों से भी पूछताछ हुई है. वायरल वीडियो में भी बंदी इस बात की जिक्र करते हुए जेल प्रशासन को टारगेट कर रहे. वीडियो देखने से यह भी प्रतीत हो रहा कि सुनियोजित तरीके से किसी बंदी द्वारा इसे बनाया गया है. फिलहाल वायरल वीडियो की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही गई है.
यह भी पढ़ें- Patna News: पटना में नाव हादसा, नौका पलटने से 13 लोग डूबे, 11 की बची जान, दो लापता