Bihar News: बिहार के मधुबनी जिले के घोघरडीहा थाना क्षेत्र में बनरझूला गांव में शुक्रवार को एक निजी स्कूल के शिक्षक का शव फंदे से झूलता मिला. मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव को फंदे पर लटकाए जाने की आशंका जताई है. इसके साथ पुलिस से मामले की निष्पक्षता से जांच करने की मांग की है. पुलिस ने मृतक 22 वर्षीय अमन कुमार के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
मधुबनी जिले के बैनरझूला गांव में संचालित जे.एम.डी पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में शिक्षक अमन कुमार का शव फंदे से झूलता हुआ मिला है. मृतक के चाचा सुरेश प्रसाद ने बताया कि अमन का शव संदिग्ध अवस्था में लटका हुआ था उसे देखने से लगता है कि हत्या को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है. शुक्रवार की शाम को 5 बजे के करीब अमन के पिता राजेश कुमार को स्कूल प्रबंधन की ओर कॉल कर बताया गया कि उनके बेटे की तबीयत खराब है. उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.
मौत के कारणों की निष्पक्ष जांच की मांग
अमन के परिजनों को स्कूल में बुलाया गया, जब वे वहां पहुंचे तो देखा कि हॉस्टल के कमरे में अमन कुमार का शव तौलिये से लटका हुआ था. जिस कमरे से अमन का शव मिला उस कमरे की खिड़की में रॉड नहीं है. खिड़की में केवल पल्ला लगा हुआ है जो सटाया हुआ था. जिसको लेकर अमन के चाचा ने साजिशन हत्या का आरोप लगाया है और घोघरडीहा थाना पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
2 बहनों का इकलौता भाई था अमन
बता दें कि जे.एम.डी पब्लिक स्कूल में नर्सरी से आठवीं तक की पढ़ाई होती है. इसी स्कूल में अमन कुमार 6 माह से शिक्षक के रूप में कार्यरत था. अमन सीतामढ़ी जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के जानकी मंदिर के निकट रहने वाले राजेश कुमार और गुलाब देवी का इकलौता पुत्र था. मौसम कुमारी और अभिलाषा कुमारी उसकी दो बहनें हैं.
अमन के पिता एक कपड़े की दुकान में काम करते हैं. अमन के परिजन सोचने को मजबूर है आखिर वो आत्महत्या क्यों करेगा. उसने कभी भी अपने परिजनों से कोई परेशानी का जिक्र नहीं किया. इसलिए परिजनों को आशंका है कि अमन की हत्या कर आत्महत्या बताने की कोशिश की जा रही है.
अमन की मौत के कारणों की जांच कर रहे घोघरडीहा थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने और जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस अमन के मोबाइल को जप्त कर जांच में जुटी हुई है. वहीं अमन की मौत से उसकी मां-बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें: ‘अलट-पलट वाली छवि को सुधारने में...’, CM नीतीश कुमार की यात्रा के खर्चे पर तेजस्वी यादव का हमला