‘साइकिल गर्ल’ से प्रियंका गांधी वाड्रा ने की फोन पर बात, कहा- ज्योति की मदद के लिए कांग्रेस हमेशा तैयार
प्रियंका गांधी ने फोन पर वादा किया कि वे हर परिस्थिति में ज्योति के साथ हैं. प्रियंका गांधी ने ना सिर्फ बात की बल्कि उसकी पढ़ाई-लिखाई का पूरा खर्च उठाने के लिए भी कहा है. ज्योति को दिल्ली ले जाकर प्रियंका गांधी से मुलाकात करवाई जाएगी.
![‘साइकिल गर्ल’ से प्रियंका गांधी वाड्रा ने की फोन पर बात, कहा- ज्योति की मदद के लिए कांग्रेस हमेशा तैयार Priyanka Gandhi Vadra talked to Bicycle Girl on the phone she said Congress always ready to help Jyoti ann ‘साइकिल गर्ल’ से प्रियंका गांधी वाड्रा ने की फोन पर बात, कहा- ज्योति की मदद के लिए कांग्रेस हमेशा तैयार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/04/394eaebe72b6f2b0c115ac54740e438b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दरभंगाः साइकिल गर्ल ज्योति पासवान के पिता की मौत की खबर सुनकर गुरुवार को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने फोन पर ज्योति पासवान से बात की. उसे ढांढस बंधाया और अचानक हुई मौत के बारे में पूरी जानकारी भी ली. इसके अलावा ज्योति की पढ़ाई के सारे खर्च उठाने की बात भी कही.
प्रियंका गांधी ने भी वादा किया कि हर परिस्थिति में वे इनके साथ हैं. ज्योति किसी भी समय कांग्रेस के लोगों से मदद ले सकती हैं. ज्योति ने प्रियंका वाड्रा से कुछ नहीं मांगा बल्कि उनसे मिलने की बात कही. प्रियंका ने भी अपनी सहमति जताते हुए कोरोना खत्म होने पर दिल्ली में मुलाकात करने का आश्वासन दिया.
प्रियंका गांधी के संवेदना पत्र को सौंपा
इस मौके पर ज्योति के घर पहुचे कांग्रेस नेता डॉक्टर मशकूर अहमद उस्मानी ने प्रियंका गांधी के द्वारा भेजे गए संवेदना पत्र को ज्योति पासवान को भेंट किया. इसके अलावा सभी को मास्क के साथ सैनिटाइजर और कुछ दवा भी अपनी तरफ से दी. मशकूर अहमद उस्मानी ने बताया कि खुद प्रियंका गांधी ने ज्योति से बात की और उन्होंने जो अपना संवेदना पत्र भेजा उसे उन्होंने ज्योति को दिया.
उन्होंने बताया कि ज्योति से खुद प्रियंका गांधी ने ना सिर्फ बात की बल्कि उसकी पढ़ाई-लिखाई का पूरा खर्च उठाने के लिए भी कहा है. इसके अलावा कभी ज्योति को जरूरत हो तो पूरी पार्टी मदद को तैयार है. कोरोना काल समाप्त होते ही ज्योति को दिल्ली ले जाकर प्रियंका गांधी से मुलाकात करवाई जाएगी.
यह भी पढ़ें-
नीतीश के खिलाफ बयान पर अपनी ही पार्टी के MLC पर विधायक ने तरेरी आंखें, कहा- ऊपर तक पहुंचाएंगे बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)