जहानाबाद की प्रियंका ने अपने हुनर के बूते लड़कों की क्रिकेट टीम में बनाई जगह, देश के लिए खेलना है सपना
जहानाबाद में महिला क्रिकेट का माहौल और जिला स्तरीय कोई टीम नहीं रहने के कारण वह लड़कों के साथ प्रैक्टिस कर अपने सपनों काे उड़ान देने में लगी है. जिला स्तरीय क्रिकेट में प्रियंका ने अपना एक अलग मुकाम बना लिया है.
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले की बेटी प्रियंका शर्मा ने अपने शानदार बल्लेबाजी की हुनर से जिले के लड़कों के क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाई है. लड़कों की टीम में एक लड़की क्रिकेटर की धुंआधार बल्लेबाजी का अलग ही जलवा है. प्रियंका शर्मा की बल्लेबाजी का जलवा देख हर कोई उसके प्रतिभा और जज्बे का कायल हो रहा है. बल्लेबाजी ऐसी की पुरुष टीम के गेंदबाज के पसीने छुट जाए.
बता दें कि प्रियंका जहानाबाद शहर के गांधी नगर मोहल्ले के रहने वाले संजय शर्मा की बेटी है. संजय शर्मा गुजरात में अपोलो टायर कंपनी में सुपरवाइजर की नौकरी करते हैं. प्रियंका का बचपन गुजरात के बड़ोदरा में गुजरा है और उसने पढ़ाई-लिखाई भी वहीं से की है. बचपन से क्रिकेट से जुड़ी रहने वाली प्रियंका ने कंप्यूटर में डिप्लोमा की डिग्री भी ले रखी है. परन्तु उसकी पहली और आखिरी चाहत क्रिकेटर बनने की ही है.
प्रियंका पूर्व में अपने कॉलेज सिग्मा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट की ओर से कई यादगार पारी खेल चुकी है. हालांकि, पारिवारिक कारणों के कारण उसे गुजरात छोड़कर जहानाबाद में आना पड़ा.
जहानाबाद में महिला क्रिकेट का माहौल और जिला स्तरीय कोई टीम नहीं रहने के कारण वह लड़कों के साथ प्रैक्टिस कर अपने सपनों काे उड़ान देने में लगी है. जिला स्तरीय क्रिकेट में प्रियंका ने अपना एक अलग मुकाम बना लिया है. बता दें कि जिले में जिला स्तरीय लड़कों की क्रिकेट टीमें और एसोसिएशन तो हैं परन्तु लड़कियों के लिए यहां कोई अलग टीम नहीं है और ना ही महिला क्रिकेट एसोसिएशन है. ऐसे में जहानाबाद आने के बाद उसे काफी दिक्कत हो रही थी.
इसी बीच सोशल मीडिया के माध्यम से उस एक दिन एक क्रिकेट एकेडमी के संचालक से जुड़ने का मौका मिला. इसके बाद उसने एकेडमी के लड़कों के साथ ही खेलने का मन बना लिया. इसके बाद उसकी प्रतिभा की जांच हुई और फिर क्रिकेट एकेडमी के एक बल्लेबाज के रूप में उसका चयन हो गया. एकेडमी की ओर से खेलते हुए एक बल्लेबाज के रूप में आज वह जिले में ख्याति प्राप्त खिलाड़ी हो गई है.
अपनी प्रतिभा और जज्बे के बदौलत लड़कों के साथ प्रैक्टिस कर भारतीय महिला टी-20 क्रिकेट टीम में जगह बनाने वाली उत्तरप्रदेश के जौनपुर की राधारानी यादव प्रियंका की प्रेरणा स्रोत हैं. राधारानी यादव राह पर चलने वाली प्रियंका अब जिला स्तरीय क्रिकेट में एक जाना पहचाना नाम बनती जा रही हैं. उसे उम्मीद है कि जहानाबाद में भी जल्द जिला स्तरीय महिला टीम का गठन होगा और उस टीम के बदौलत वह अपने सफर को आगे बढ़ाते हुए भारतीय टीम तक पहुंच सकती है. उनके पिता संजय शर्मा और मां सुशीला देवी ने कहा कि वो अपनी बेटी को इंडियन टीम की जर्सी में देखना चाहते हैं.