पटनाः बिहार के एक आईएएस (IAS) अधिकारी और आरजेडी (RJD) के एक पूर्व विधायक के खिलाफ अपनी शिकायत को लेकर एक महिला सोमवार को दानापुर कोर्ट पहुंची. महिला का कहना था कि इसके पहले थाने में उसने प्राथमिकी दर्ज कराने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस इसके लिए तैयार नहीं थी. इसके बाद उसने कोर्ट का रुख किया. इस मामले में दानापुर कोर्ट की ओर से सुनवाई के लिए 13 दिसंबर को तारीख दी गई है. उस दिन इस मामले में सुनवाई की जाएगी और कोर्ट के फैसले के बाद हो सके तो थाने में मामला दर्ज किया जाएगा.
महिला ने क्या कहा?
सोमवार को महिला अपने बच्चे के साथ दानापुर कोर्ट पहुंची थी. महिला का कहना था कि कुछ कागजात की कमी की वजह से 13 तारीख को उसे दोबारा बुलाया गया है. महिला ने कहा, “आरजेडी के पूर्व विधायक गुलाब यादव (Gulab Yadav) के खिलाफ मेरे पास सबूत हैं और वह कह रहे हैं वो मुझे नहीं जानते हैं. उनके मैसेज के अलावा और भी कई सबूत मेरे पास है. उसे मैं दिखा सकती हूं. मैं इलाहाबाद कोर्ट में वकील हूं. उसके बाद हमें न्याय के लिए दबाया जा रहा है.”
क्या है महिला का आरोप?
गौरतलब है कि महिला ने रूपसपुर इलाके में रहनेवाले आरजेडी के पूर्व विधायक गुलाब राय पर यौनशोषण करने का आरोप लगाया था. उसने यह भी कहा है कि उसका एक बच्चा भी जिसका डीएनए कराया जा सकता है. वहीं उसने इस मामले में एक आईएएस अधिकारी पर भी दुष्कर्म का आरोप लगाया है. फिलहाल अब देखना होगा कि 13 दिसंबर को कोर्ट इस मामले में क्या कहता है. अगर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश होता है तो आईएएस अधिकारी और आरजेडी के पूर्व विधायक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
(इनपुटः अभय राज)