Russia-Ukraine War: यूक्रेन से बिहार के बच्चों के लौटने का सिलसिला शुरू, सभी को अपने खर्च से घर पहुंचाएगी सरकार
युद्ध के बीच सुरक्षित घर पहुंचे छात्रों का कहना है कि यूक्रेन की स्थिति काफी भयावह है. अभी भी उनके कुछ साथी वहां फंसे हुए हैं, जिसको लेकर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
![Russia-Ukraine War: यूक्रेन से बिहार के बच्चों के लौटने का सिलसिला शुरू, सभी को अपने खर्च से घर पहुंचाएगी सरकार process of returning the children of Bihar from Ukraine begins, government will take everyone home at their own expense ann Russia-Ukraine War: यूक्रेन से बिहार के बच्चों के लौटने का सिलसिला शुरू, सभी को अपने खर्च से घर पहुंचाएगी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/27/f9b3908875ffec97a1895549ee89c6ac_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के मध्य जारी युद्ध के बीच वहां फंसे हिंदुस्तान के लोगों की देश वापसी का सिलसिला शुरू हो गया है. खासकर वैसे बच्चों को सरकार तत्परता के साथ वपास ला रही है, जो डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गए थे. शनिवार को 200 बच्चों का पहला जत्था भारत आया. मुंबई और दिल्ली में 200 करीब बच्चों को लेकर लैंड करने वाली दो फ्लाइटों में बिहार के भी बच्चे थे. ऐसे में सरकार उन्हें वहां से वापस लाने में जुट गई है. रविवार को 12 बच्चे बिहार की राजधानी पटना पहुंचे.
बच्चों को रिसीव करने पहुंचे मंत्री
युद्ध के बीच सुरक्षित घर पहुंचने के बाद छात्र काफी खुश दिखे. इधर, छात्रों के रिसीव करने खुद बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad), उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) और जल संसाधन मंत्री संजय झा (Sanjay Jha) के साथ-साथ पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.
सरकार को कहा धन्यवाद
छात्रों का कहना है कि यूक्रेन की स्थिति काफी भयावह है. अभी भी उनके कुछ साथी वहां फंसे हुए हैं, जिसको लेकर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. हालांकि, उन्होंने भारत सरकार और विदेश मंत्रालय का घर वापसी के लिए शुक्रिया अदा किया है. बता दें कि पटना लौटने वाले छात्रों में तारापुर विधानसभा सीट से जेडीयू विधायक राजीव सिंह की बेटी रीमा सिंह भी शामिल है.
यह भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)