समस्तीपुरः बिहार में समय से पहले बारिश की वजह से अधिकांश नदियां उफान पर हैं, जिसके कारण कई जिलों में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बाढ़ प्रभावित जिलों में एक तरफ जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है तो दूसरी ओर लोगों को शादी करने के लिए अब नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. समस्तीपुर एकलौता नहीं है बल्कि कई जिलों से ऐसी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं.
समस्तीपुर के कल्याणपुर के गोवरसीठा गांव में तीन दिन पहले एक लड़की की शादी के लिए वारिसनगर प्रखंड के पूर्णाही गांव से बारात आनी थी, लेकिन बागमती के कहर की वजह से दुल्हन के घर के आसपास का इलाका बाढ़ के पानी में डूब गया. ऐसे में शादी समारोह जाने के लिए रास्ता भी नहीं दिख रहा था. नतीजा यह हुआ कि नाव के सहारे ही दूल्हे व पूरी बारात को दुल्हन के घर जाना पड़ा.
दुल्हन के गांव में आजादी के बाद सड़क तक नहीं
बाराती नाव से दुल्हन के घर पहुंचे जिसके बाद शादी हो सकी. लड़के वाले लड़की को नाव पर ही विदा कर अपने घर ले गए. गांव के जिस टोले में बारात आई थी वहां के लोगों ने बताया कि यहां आजादी के बाद भी सड़क नहीं बन पाई है. ऐसे में बाढ़ उनके घर विपदा बनकर आई है. इस अनोखी शादी को देखने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण थे और उनका सहयोग किया. बता दें कि इसके पहले भी गोपालगंज, मोतिहारी और बेतिया जैसे जिलों से ऐसी तस्वीरें पहले भी आई हैं.
यह भी पढ़ें-
बिहारः पूर्णिया में दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर के बाद लगी आग, जिंदा जलकर चालक की मौत, खलासी गंभीर
बिहारः पुलिस के लिए सिर दर्द बना आरा का यह डॉन गिरफ्तार, नाचने-गाने का भी रखता था शौक