Bihar Politics: 'मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर लगे रोक', CM नीतीश के मंत्री की मांग, बोले- तेज आवाज में अजान से होती है परेशानी
मंत्री के अनुसार, " मस्जिदों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने के कारण आम आदमी और पढ़ाई करने वाले छात्रों को दिक्कत होती है. ऐसे में मस्जिदों में रोजाना बजने वाले लाउडस्पीकर पर भी रोक लगनी चाहिए."
पटना: बिहार सरकार में मंत्री एवं वरिष्ठ बीजेपी (BJP) नेता जनक राम (Janak Ram) ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने हिंदुओं के पर्व में लाउडस्पीकर बजाने पर रोक के प्रति नाराजगी व्यक्त की. मंत्री ने कहा कि होली, दीपावली, छठ और हिंदुओं के अन्य त्योहारों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर रोक लग जाती है. लेकिन मस्जिदों में लाउडस्पीकर तेज आवाज में हमेशा बजते हैं.
कानून सबके लिए एक बराबर
मंत्री के अनुसार, " मस्जिदों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने के कारण आम आदमी और पढ़ाई करने वाले छात्रों को दिक्कत होती है. चूंकि कानून सबके लिए एक बराबर है. ऐसे में मस्जिदों में रोजाना बजने वाले लाउडस्पीकर पर भी रोक लगनी चाहिए."
#WATCH Restrictions are imposed on using loudspeakers during festivals of Holi, Diwali & Chhath Puja..Law should be the same for all sects....mosques should be stopped from using loudspeakers: Bihar cabinet minister Janak Ram pic.twitter.com/5zSIfGzVlf
— ANI (@ANI) April 7, 2022
लोगों की शिकायत का दिया हवाला
प्रदेश के मुजफ्फरपुर पहुंचे मंत्री ने कहा कि मैं विधायक के साथ-साथ मंत्री भी हूं और इस संबंध में मुझे अक्सर शिकायत मिलते रहती है. मस्जिदों के आस-पास कई लोगों का घर भी है, जिसमें मरीज और छात्र-छात्रा रहते हैं. तेज आवाज में अजान होने के कारण उन्हें परेशानी होती है. ऐसे में सरकार को इस ओर विचार करना चाहिए.
क्या विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा?
बीजेपी नेता ने कहा कि जब लोग संविधान का हवाला देते हुए हिंदुओं के पर्व में तेज ध्वनि में गाना बजाने पर रोक लगा देते हैं, तो मस्जिदों में भी लाउडस्पीकर पर अजान पढ़ने पर रोक लगनी चाहिए. क्या वे इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे के सवाल पर मंत्री ने कहा कि मैं मंत्री हूं मेरा काम जवाब देता है. अगर किसी ने इस संबंध में सवाल किया तो जरूर जवाब दूंगा.
यह भी पढ़ें -