पटना: बिहार सरकार में मंत्री एवं वरिष्ठ बीजेपी (BJP) नेता जनक राम (Janak Ram) ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने हिंदुओं के पर्व में लाउडस्पीकर बजाने पर रोक के प्रति नाराजगी व्यक्त की. मंत्री ने कहा कि होली, दीपावली, छठ और हिंदुओं के अन्य त्योहारों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर रोक लग जाती है. लेकिन मस्जिदों में लाउडस्पीकर तेज आवाज में हमेशा बजते हैं.


कानून सबके लिए एक बराबर


मंत्री के अनुसार, " मस्जिदों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने के कारण आम आदमी और पढ़ाई करने वाले छात्रों को दिक्कत होती है. चूंकि कानून सबके लिए एक बराबर है. ऐसे में मस्जिदों में रोजाना बजने वाले लाउडस्पीकर पर भी रोक लगनी चाहिए."


 






MLC चुनाव में RJD के साथ हो गया खेला! रिजल्ट में गड़बड़ी का पार्टी ने लगाया आरोप, EC से की जांच की मांग


लोगों की शिकायत का दिया हवाला


प्रदेश के मुजफ्फरपुर पहुंचे मंत्री ने कहा कि मैं विधायक के साथ-साथ मंत्री भी हूं और इस संबंध में मुझे अक्सर शिकायत मिलते रहती है. मस्जिदों के आस-पास कई लोगों का घर भी है, जिसमें मरीज और छात्र-छात्रा रहते हैं. तेज आवाज में अजान होने के कारण उन्हें परेशानी होती है. ऐसे में सरकार को इस ओर विचार करना चाहिए. 


क्या विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा?


बीजेपी नेता ने कहा कि जब लोग संविधान का हवाला देते हुए हिंदुओं के पर्व में तेज ध्वनि में गाना बजाने पर रोक लगा देते हैं, तो मस्जिदों में भी लाउडस्पीकर पर अजान पढ़ने पर रोक लगनी चाहिए. क्या वे इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे के सवाल पर मंत्री ने कहा कि मैं मंत्री हूं मेरा काम जवाब देता है. अगर किसी ने इस संबंध में सवाल किया तो जरूर जवाब दूंगा. 


यह भी पढ़ें -


Bihar MLC Election 2022: पत्नी को MLC बनाने के लिए गुलाब यादव ने RJD से की थी बगावत, अब 'मैडम' ने जीत कर बढ़ाया मान


Muzaffarpur News: हादसे के बाद सड़क पर पलटा पेट्रोल से भरा टैंकर, लोगों ने घायलों को बचाने के बदले मचा दी लूट, दो की मौत