Bihar Kidnapping: मुजफ्फरपुर से प्रॉपर्टी डीलर गायब, अपहरण की आशंकासे मचा हड़कंप, SIT गठित कर जांच शुरू
Muzaffarpur News: मामला हथौड़ी थाना क्षेत्र का है. प्रॉपर्टी डीलर के भाई ने थाने में अपहरण और हत्या की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Bihar Kidnapping: मुजफ्फरपुर के एक प्रॉपर्टी डीलर रहस्यमयी ढंग से गायब हो गया है. बताया जा रहा है कि वह हर दिन की तरह अपने प्लॉट पर आया था, लेकिन फिर घर नहीं लौटा है जिसे लेकर परिजन ने अनहोनी होने की आशंका जताई है. दरअसल, जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के मधेपुर गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर मुकेश कुमार पाण्डेय का अपहरण और हत्या की आशंका को लेकर उनके परिजन ने गरहां थाना में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है.
परिजन ने दर्ज कराई प्राथमिकी
परिजन ने बताया कि थाना क्षेत्र के पतियासा के एक प्लॉट पर उनका भाई मुकेश काम कर रहा था. इस दौरान मुन्ना खान और अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी. इसके बाद गाड़ी में बैठाकर लेकर चले गए थे. आशंका है कि उसकी हत्या कर देने की नीयत से अपहरण किया है.
आगे पीड़ित ने बताया कि हर दिन मुकेश अपने प्रॉपर्टी पर आया करता था और उसका काम चल रहा था, लेकिन काफी देर वह नहीं आया और उसका फोन भी ऑफ आ रहा है जिसके बाद हमें अनहोनी की आशंका है. वहीं, गायब प्रॉपर्टी डीलर के भाई ने इसको लेकर के गरहां थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
मामले में एसडीपीओ का आया बयान
पूरे मामले में एसडीपीओ टाउन 2 विनिता सिन्हा ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर मुकेश पांडे जो हथौड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. गायब होने से संबंधित परिजन ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. दो आरोपित को डिटेन किया गया है. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. प्रॉपर्टी डीलिंग से संबंधित विवाद सामने आया है. मामले में जांच की जा रही है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच की जा रही है. जल्द ही मुकेश कुमार को बरामद कर लिया जाएगा. मामले में एसआईटी का गठन किया गया है.
ये भी पढे़ं: Old Rajendra Nagar Accident: दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद नीतीश सरकार की खुली नींद, प्रशासन से मांगी रिपोर्ट