आराः भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर वार्ड-8 में रविवार की देर रात एक प्रॉपर्टी डीलर की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई. मारपीट के दौरान उसका दाहिना कान काट दिया गया और दाहिने हाथ में दो जगहों व शरीर के कई जगहों पर गर्म सलाखों से जलाने के निशान पाए गए हैं. घटना को लेकर गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है.


घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर आरा-बक्सर एनएच-84 पर शाहपुर हाई स्कूल के समीप शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन और स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया तब लोग शांत हुए. इसके बाद शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया.


देर रात तक खोजने के बाद भी नहीं मिला था आकाश


मृतक शाहपुर वार्ड नंबर 8 निवासी कमलेश यादव का 25 वर्षीय पुत्र आकाश यादव है. वह जमीन का कारोबार करता था. उसके चचेरे भाई सुनील कुमार राय उर्फ मुन्ना यादव ने बताया कि वह भी साथ में ही जमीन का कारोबार करता था जिसको लेकर दोनों के बीच जमीन और लगभग तीन-चार लाख रुपये लेन-देन को लेकर कुछ दिनों से विवाद चला आ रहा था. रविवार देर शाम वह घर से निकला था लेकिन जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी खोजबीन की.


जब कहीं पता नहीं चला तो सोमवार की सुबह जब ग्रामीण उसी रास्ते से गुजर रहे थे तब उसका शव गांव के ही मध्य विद्यालय के पास पड़ा मिला. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. वहीं, दूसरी ओर मृतक के चचेरे भाई सुनील कुमार राय उर्फ मुन्ना यादव ने उसके चचेरे भाई रमेश यादव पर ही जमीनी और पैसे के लेनदेन के विवाद को लेकर पीट-पीटकर निर्मम हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं कुछ लोग प्रेम-प्रसंग को लेकर हत्या करने की बात कह रहे हैं. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है.


यह भी पढ़ें- 


झारखंडः साहिबगंज में युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, 8 युवकों ने बनाया हवस का शिकार


मुकेश सहनी ने किया NDA की बैठक का बहिष्कार, बोले- मांझी के साथ बैठकर अब हमें सोचना पड़ेगा