नवादा: बीजेपी (BJP) की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma Case) की ओर से दिए गए विवादित बयान के बाद हर दिन इससे जुड़े नए-नए केस आ रहे हैं. अभी हाल ही में बिहार के गोपालगंज में ‘आई सपोर्ट नूपुर शर्मा’ का पोस्टर लगा था. अब सोशल मीडिया पर चैटिंग को लेकर नवादा से एक खबर आई है. नूपुर शर्मा के पक्ष में चैटिंग करने को लेकर नगर थाना की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.


पकड़ा गया युवक वीरेंद्र कुमार कौआकोल थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव निवासी दरोगा राय का पुत्र है. उसे नवादा नगर के मिर्जापुर मोहल्ले से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले पर कुछ भी बोलने से कतरा रही है. वहीं हिंदू संगठन ने इसे प्रशासन की एक तरफा कार्रवाई बताते हुए आपत्ति जताई है. इस मामले में नगर थाना प्रभारी ने बताया है कि आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया गया है.


यह भी पढ़ें- Anant Singh Found Guilty: लालू के विधायक को कोर्ट से राहत नहीं, AK-47 और मैगजीन मामले में अनंत सिंह दोषी करार


'यह सरासर गलत'


कहा जा रहा है कि गिरफ्तार युवक किसी के साथ नूपुर शर्मा के पक्ष में चैटिंग कर रहा था. बाद में उस शख्स ने एक बड़े आलाधिकारी से शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद कार्रवाई करने का आदेश हो गया. आलाधिकारी के आदेश पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. हिंदू संगठन के नेता जितेंद्र प्रताप जीतू ने कहा कि नवादा शहर में नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के विरोध में बगैर अनुमति जुलूस निकाला गया. सड़क जाम कर आगजनी की गई. पुलिस पदाधिकारियों से धक्का-मुक्की की गई, लेकिन उन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई. किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया. अब नूपुर शर्मा के समर्थन में सिर्फ चैटिंग करने पर गिरफ्तार किया जा रहा है. यह सरासर गलत है.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: नालंदा में पति की हैवानियत, पहली पत्नी को मारने के बाद की दूसरी शादी, अब उसकी भी कर दी हत्या