सहरसा: गोपालगंज के पूर्व डीएम जी क्रिसनैया हत्याकांड में सहरसा जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन की सम्मानजनक रिहाई को लेकर महिषी प्रखंड के गंडोल चौक पर सरकार के खिलाफ फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं के ने सड़क जाम और आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया गया.


रघुवंश बाबू को दी श्रद्धांजलि


हालांकि, विरोध प्रदर्शन से पहले फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं प्रखर समाजवादी आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह को श्रंद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि में पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे अंशुमन आनंद, फ्रेंड्स ऑफ आनंद के राजन आनंद, बम सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.


केवल वोट के लिए यूज करती है सरकार


विरोध प्रदर्शन में शामिल पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे अंशुमन आनंद सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन को पिछले 14 वर्षों से निर्दोष होने के बावजूद भी सरकार ने जेल के सलाखों में रखा है. सरकार किसी की भी हो वो आनंद मोहन को सिर्फ वोट के लिए यूज करते रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बोला था कि हमारे पुराने साथी इसबार चुनाव से पहले जेल की सलाखों से बाहर रहेंगे, लेकिन वेओ अभी तक जेल की सलाखों से बाहर नहीं निकाले गए.


सैकड़ों समर्थक इस बार करेंगे विरोध


उन्होंने कहा कि आगामी दो महीने बाद चुनाव होनेवाला है. अगर चुनाव से पहले आनंद मोहन सिंह की रिहाई नहीं हुई तो हम सैकड़ों समर्थकों के साथ इसबार सरकार का विरोध करेंगे और इस सरकार को कुर्सी से हटाकर रहेंगे. अगर वर्तमान सरकार ने ससमय आनंद मोहन की रिहाई नहीं किया तो हम अपनी भी उम्मीदवार खड़ा करेंगे.


लवली आंनद की उम्मीदवारी पर कही यह बात


वहीं मीडिया ने जब महिषी विधानसभा से जेडीयू के लवली आनंद के चुनाव लड़ने के संबंध में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार आती है वो केवल आनंद मोहन को यूज करती है, लेकिन उनके रिहाई के बारे में नहीं सोचती है. सब बात झूठी और बनावटी बात है. अभी हमलोगों के परिवार में इस तरह के किसी भी बात कि चर्चा नहीं हुई है. अगर इस तरह की बात होती कि लवली आनंद जदयू सीट से उमीदवार बन रही हैं तो वो घर आकर हमारे परिवार के सदस्य से मिलें.


यह भी पढ़ें-

चिराग पासवान ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, नीतीश कुमार को लेकर पार्टी नेताओं की मांग की दी जानकारी

अधीर रंजन चौधरी पर भड़के सुशील मोदी, कहा- रिया को बेकसूर बताकर बिहार की जनता का किया अपमान