पटनाः लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल की कीमतों की वजह से आम से खास वर्ग तक के लोग परेशान हैं. सिर्फ जून में 13 बार कीमतों में बढ़ोतरी हो चुकी है. इसको लेकर अप राजनीतिक रूप से प्रदर्शन होने लगा है. गुरुवार को जन अधिकार पार्टी ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.


पेट्रोल पंप जाने का मतलब पास में रहे 100 रुपया


पटना में प्रदर्शन के दौरान जन अधिकार पार्टी के नेता प्रेम सिंह ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा कीमतों ने देश के लोगों की कदर कमर तोड़ दी है. पार्टी ने मजबूर होकर प्रदर्शन किया है. प्रेम सिंह ने कहा कि पेट्रोल 100 रुपये लीटर हो गया है. पास में सौ रुपये होगा तब ही पेट्रोल पंप जा सकेंगे. ऐसे में अपनी गाड़ी को खींचकर ले जा रहे हैं.


देश की जनता और सरकार दोनों जागे


जाप नेता ने कहा कि सरकार और देश की जनता दोनों को जागना पड़ेगा. महंगाई कम करने के लिए सरकार को जगना पड़ेगा और सरकार को जगाने के लिए लोगों को जगना पड़ेगा. कहा कि मेरे बाइक की टंकी में पेट्रोल नहीं है. इसी तरह बाइक को खींचते हुए नीतीश कुमार के घर अणे मार्ग तक जाएंगे.


भारत के पेट्रोलियम मंत्री और प्रधानमंत्री से अपील


कहा कि नीतीश कुमार की पुलिस रोकने का प्रयास कर रही है, लेकिन भारत के पेट्रोलियम मंत्री, देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार जनता की कमर को ना तोड़े. महंगाई को कम करने के लिए कोई ना कोई रास्ता निकाले.


यह भी पढ़ें- 


बिहार: महंगाई के खिलाफ RJD कार्यकर्ताओं का पोस्टर वार, नीतीश कुमार पर लगाया अनदेखी का आरोप