दरभंगाः पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद जन अधिकार पार्टी की ओर से उनकी रिहाई के लिए लगातार शांतिपूर्वक आंदोलन जारी है. डीएमसीएच से लेकर दरभंगा रेलवे स्टेशन पर गरीबों को खाना खिलाने, नीतीश सरकार का अर्थी जुलूस, पुतला दहन, सामूहिक उपवास, सामूहिक मुंडन और कई अन्य तरह से उनकी गिरफ्तारी का विरोध कर पप्पू यादव को रिहा करने की मांग की जा रही है.
गरीब लोगों मुफ्त में दिया जा रहा है भोजन
बुधवार को एक बार फिर जन अधिकार पार्टी के दर्जनों कार्यकार्यताओं ने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वे दरभंगा के आयकर चौराहा पर अर्धनग्न प्रदर्शन कर पप्पू यादव की रिहाई की मांग करने लगे. जाप के दरभंगा जिला के पूर्व अध्यक्ष मुन्ना खान ने कहा जब से पप्पू यादव दरभंगा लाए गए हैं उसी दिन से हमलोग गरीबों को मुफ्त में खाना खिला रहे हैं.
नहीं हुई रिहाई तो बिहार में होगा उग्र आंदोलन
मुन्ना खान ने कहा कि जाप कार्यकर्ताओं की ओर से अर्थी जुलूस निकालने के साथ सामूहिक उपवास रखा. मुंडन करवाया गया ताकि इस सरकार को सद्बुद्धि आए. अगर पप्पू यादव की रिहाई नहीं होती है तो हम लोग सामूहिक आत्मदाह भी करेंगे. दरभंगा जाप के जिलाध्यक्ष राजेश बाबा ने बताया कि अगर बहुत देर हुई और पप्पू यादव की रिहाई नहीं हुई तो बिहार में उग्र आंदोलन होगा.
गौरतलब हो कि मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाने में साल 1989 में दर्ज अपहरण मामले में पुलिस ने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को गिरफ्तार किया है. इसके बाद स्वास्थ्य की समस्या होने के बाद पप्पू यादव को इलाज के लिए दरभंगा के डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. इसके पहले वीडियो कॉल से उनकी पेशी कराई गई थी उसके बाद वीरपुर जेल में शिफ्ट किया गया था.
यह भी पढ़ें-
कोरोना काल में बिहार में सबसे अधिक डॉक्टरों ने गंवाई जान, RJD ने सरकार पर साधा निशाना, पूछा ये सवाल