पटनाः जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की रिहाई के लिए लगातार आंदोलन जारी है. पूरे प्रदेश में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता बिहार सरकार से पप्पू यादव की अविलंब रिहाई की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को पटना आर्ट्स कॉलेज के सामने राजू दानवीर के नेतृत्व में जन अधिकार युवा परिषद और छात्र परिषद ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया.


जन अधिकार युवा परिषद के अध्यक्ष राजू दानवीर ने कहा कि लड़ाई जारी है. अगर जल्द पप्पू यादव की रिहाई नहीं हुई तो बिहार में उग्र आंदोलन होगा. पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर सरकार की साजिश के बारे में बताएगा. पप्पू यादव की लोकप्रियता सरकार को हजम नहीं हो रही थी. इसलिए उन्हें फर्जी मुकदमे में जेल भेजा गया है.


पप्पू यादव की रिहाई तक जारी रहेगा आंदोलन


राजू ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साजिश के तहत पप्पू यादव को जेल भेजवाया है. पप्पू यादव का स्वास्थ्य लगातार गिर रहा है. फर्जी मामले में गिरफ्तारी करने से छात्रों और युवाओं में गुस्सा है. पप्पू यादव की रिहाई तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.


गौरतलब है कि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को बिहार पुलिस ने मधेपुरा जिले के एक 31 वर्ष पुराने मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा है. वह एक किडनैपिंग का मामला था. इसके अलावा हाल के दो वर्षों में पप्पू यादव चुनाव हारने के बावजूद भी बाढ़ व करोना में लगातार जनता के बीच सक्रिय रहे और बीच बीच में केंद्र व राज्य सरकार पे हमलावर रहे. इन सबको देखते हुए कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं ने कहा कि पप्पू यादव को ऐसा परेशान करने के लिए किया गया है.


यह भी पढ़ें-


बिहारः इश्क ने फंसाया तो ग्रामीणों ने ‘बसाया’, फिर गांव से कर दिया तड़ीपार; जानें पूरा मामला


छपराः एकमा में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को अपराधियों ने मारी गोली, तीन की संख्या में आए थे बदमाश