Rohtas Badal Murder Case: 27 दिसंबर 2024 की रात सासाराम में गोली लगने से एक युवक राणा ओमप्रकाश सिंह उर्फ बादल की मौत हो गई थी. गोली मारने का आरोप तत्कालीन ट्रैफिक डीएसपी आदिल बिलाल पर लगा था. इस हत्याकांड को लेकर गुरुवार (09 जनवरी, 2025) को सासाराम में लोग सड़क पर उतरे. डीएसपी आदिल बिलाल को सजा देने की मांग की.


शहर में 'जस्टिस फॉर बादल' का बैनर लेकर लोगों ने पैदल मार्च निकाला. सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. मार्च बाल विकास मैदान से शुरू होकर रौजा रोड, पुरानी जीटी रोड, कचहरी होते हुए समाहरणालय पहुंचा जहां घंटों देरी तक सड़क को जाम करके रखा गया. मार्च में शामिल युवाओं ने "बादल को न्याय दो, आरोपी डीएसपी आदिल बिलाल को सजा दो" जैसे नारे लगाए. इस प्रदर्शन में सासाराम विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजीव रंजन टुटूल और भीम आर्मी के अमित पासवान समेत काफी संख्या में लोग शामिल हुए.


मार्च को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह सतर्क था. मार्च के आगे और साथ में पुलिस बल के जवान तैनात थे ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. समाहरणालय में एसडीएम आशुतोष रंजन और एसडीपीओ दिलीप कुमार खुद मौजूद रहे. स्थिति पर सबने नजर बनाए रखी.


क्या है बादल हत्याकांड?


27 दिसंबर 2024 की रात 32 वर्षीय राणा ओमप्रकाश सिंह उर्फ बादल दोस्तों के साथ करगहर मोड़ के नजदीक रामजानकी मंदिर के पास स्थित एक परिसर में जन्मदिन मना रहा था. वो शिवसागर थाना क्षेत्र के सिलारी गांव निवासी अशोक सिंह का पुत्र था. इसी दौरान युवकों की पुलिस से झड़प हो गई थी. कथित रूप से तत्कालीन ट्रैफिक डीएसपी आदिल बिलाल पर गोली चलाने का आरोप लगा. इस मामले की जांच सीआईडी कर रही है. घटना के बाद काफी हंगामा हुआ जिसके बाद आदिल बिलाल और साथ ही सिपाही चंद्रमौली नागिया को मुख्यालय बुला लिया गया है.


उधर इस घटना को लेकर युवाओं में काफी आक्रोश है. उनका कहना है कि जब तक बादल को न्याय नहीं मिलता और दोषियों को सजा नहीं दी जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. हत्याकांड को लेकर पुलिस और प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं कि अब तक मामले में ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की गई?


यह भी पढ़ें- PMCH के हॉस्टल में ये कौन सा कांड हुआ? जले हुए नोटों के साथ OMR शीट और एडमिट कार्ड बरामद