Champaran Murder: पश्चिमी चंपारण में घूम रहा साइको कीलर! 15 दिनों में 3 मर्डर, चुन-चुनकर बुजुर्गों को बना रहा शिकार
Champaran Bagaha Murder: पश्चिमी चंपारण में 15 दिनों में 3 बुजुर्गों की हत्या का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी साइको कीलर द्वारा बुजुर्गों को निशाना बनाया जा रहा है.
![Champaran Murder: पश्चिमी चंपारण में घूम रहा साइको कीलर! 15 दिनों में 3 मर्डर, चुन-चुनकर बुजुर्गों को बना रहा शिकार Psycho Killer in West Champaran 3 murders in 15 days Bagaha Psycho Killer murder old people in bihar news ann Champaran Murder: पश्चिमी चंपारण में घूम रहा साइको कीलर! 15 दिनों में 3 मर्डर, चुन-चुनकर बुजुर्गों को बना रहा शिकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/07/e8eeebdbc79ebe8a76663bee5cd3e2eb1686156412301340_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पश्चिमी चंपारण: बिहार के पश्चिमी चंपारण में पिछले 15 दिनों में 3 बुजुर्गों की हत्या कर दी गई. बुजुर्गों को निशाना बनाने को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि कोई साइको कीलर है जो चुन-चुन बुजुर्गों की हत्या कर रहा है. बहरहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पहली हत्या 24 मई को की गई है, वहीं बीते सोमवार को दो लोगों की हत्या का मामला सामने आया है.
धनहा के आसपास क्षेत्र में खौफ का माहौल
वारदात को लेकर कहा जा रहा है कि पश्चिमी चंपारण के बगहा में एक ऐसा साइको किलर है जो जवानों को नहीं बूढ़ों को अपना शिकार बना रहा है. बगहा के धनहा थाना क्षेत्र में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है जिसमें दो बुजुर्गों की चाकू से गोद कर हत्या की गई है. इस हत्या की वारदात को देखकर यह बताया जा रहा है कि यह काम एक साइको किलर का ही हो सकता है. इस घटना के बाद धनहा के आसपास क्षेत्र में खौफ का माहौल देखने को मिल रहा है. थाना क्षेत्र के मुसहरी बाजार निवासी 80 वर्षीय पहवारी यादव और उनकी भावे (छोटे भाई की पत्नी) झलरी देवी की हत्या की वारदात को अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया है.
जानें कैसे दिया जा रहा हत्या को अंजाम?
500 मीटर की दूरी पर हत्या की इस दो वारदात को अंजाम दिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि पहवारी यादव की पेट चीर कर हत्या की गई है उसके बाद झलरी देवी को भी उसी तरीके से मारा गया है.
धनहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुसहरी गांव स्थित बैरटोला में बीते 24 मई को लक्ष्मी यादव नामक व्यक्ति की धार दार हथियार से रेतकर हत्या कर दी गई थी. 15 दिनों में तीन हत्या के बाद पूरे गांव में आक्रोश है और लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं. पुलिस अपनी ओर से जांच में लगी हुई है. भयभीत लोग सोच रहे हैं कि अगला निशाना किसे बनाया जाएगा?
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की है. पुलिस ने कहा कि जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Bagaha Gang Rape: शादी में जा रही नाबालिग से 8 लड़कों ने किया गैंगरेप, बचाने आए मौसा को पीट-पीट कर किया अधमरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)