पटना: ऑडियो वायरल मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की परेशानी बढ़ सकती है. सत्ता पक्ष के नेता द्वारा लगातार जांच की मांग करने और जेल महानिरीक्षक की ओर से मामले की जांच के लिए आदेश जारी किए जाने के बाद अब इस मामले में गुरुवार को झारखंड हाई कोर्ट में लालू यादव के खिलाफ जनहित याचिका दर्ज की गई है.


याचिकाकर्ता रत्नेश कुमार ने ऑडियो वायरल मामले के सामने आने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के खिलाफ हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने कोर्ट से लालू यादव को जेल शिफ्ट करने की गुहार लगाई है. रत्नेश कुमार ने अपने याचिका में कहा है कि लालू यादव जो चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता को वो लगातार जेल मैनुअल की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे में उन्हें जेल शिफ्ट किया जाए.


याचिकाकर्ता ने इस पूरे प्रकरण पर झारखंड सरकार के रवैये पर भी जवाब मांगा है. याचिकाकर्ता ने सरकार से यह स्पष्ट करने को कहा है कि उन्होंने वीआईपी कैदी को रिम्स डायरेक्टर के बंगले में रखने के लिए कितना खर्च किया और एक सजायाफ्ता को इतनी सुविधा क्यूं दी? मालूम हो कि लालू यादव चारा घोटाला के अलग-अलग मामलों में सजायाफ्ता हैं और सजा काट रहे हैं.


हालांकि, तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें रिम्स में रखा गया था, लेकिन कोरोना काल में सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें रिम्स डायरेक्टर के बंगले में शिफ्ट किया गया था. इस दौरान कई बार लालू यादव जेल मैन्युअल का उल्लंघन करते हुए पाए गए हैं. हाल ही में कथित तौर पर उनका ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें वो एनडीए एमएलए से कॉल बात कर सरकार गिराने की साजिश करते सुनाई पड़ रहे हैं. हालांकि ऑडियो की अब तक पुष्टि नहीं हुई है.


यह भी पढ़ें- 


बिहार: विधान सभा सत्र शुरू होने से पहले हीं कांग्रेस और वाम दल के नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया,इन मांगों पर किया हंगामा

Bihar Politics: लालू यादव की 'कॉल' प्रकरण पर पूर्व CM राबड़ी देवी का आया रिएक्शन, जानें- क्या कहा?