Indian Railway News: अक्सर पर्व के समय में ट्रेन से आने-जाने वाले यात्रियों को अतिरिक्त भीड़ का सामना करना पड़ता है. कई बार टिकट नहीं मिलता है. टिकट मिलता भी है तो बैठने के लिए जगह तक नहीं होती है. ऐसे में रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है. इसी क्रम में एक बार फिर रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-किउल के रास्ते होते हुए पूजा स्पेशल ट्रेन हावड़ा जाएगी.
दरअसल हावड़ा एवं रक्सौल के मध्य इस पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. हालांकि यह ट्रेन साप्ताहिक होगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ ने शुक्रवार (06 अक्टूबर) को इस स्पेशल ट्रेन के बारे में जानकारी दी है. देखिए टाइम टेबल के साथ पूरी जानकारी.
गाड़ी सं. 03043 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल
गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल दिनांक 21.10.2023 से 18.11.2023 तक प्रत्येक शनिवार को हावड़ा से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन रविवार को 06.40 बजे झाझा पहुंचेगी. 07.30 बजे किउल, 08.40 बजे बरौनी, 09.45 बजे समस्तीपुर, 10.55 बजे दरभंगा, 11.40 बजे जनकपुर रोड, 12.15 बजे सीतामढ़ी और 12.58 बजे बैरगनिया रुकते हुए 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
गाड़ी सं. 03044 रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल
गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल दिनांक 22.10.2023 से 19.11.2023 तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 16.55 बजे खुलकर 17.45 बजे बैरगनिया पहुंचेगी. इसके बाद 18.25 बजे सीतामढ़ी, 18.55 जनकपुर रोड, 19.55 बजे दरभंगा, 21.20 बजे समस्तीपुर, 22.15 बजे बरौनी, 23.50 बजे किउल रुकते हुए अगले दिन सोमवार को 08.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
स्पेशल ट्रेन में रहेंगे शयनयान श्रेणी के 10 कोच
अप एवं डाउन दिशा में यह पूजा स्पेशल ट्रेन हावड़ा और रक्सौल के बीच बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया स्टेशन पर रुकेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 कोच, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के 02 कोच, शयनयान श्रेणी के 10 कोच और साधारण श्रेणी के 04 कोच लगेंगे.
यह भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav News: तेज प्रताप ने पूछा- आंवले की उत्पत्ति कहां से हुई? फिर जवाब देकर मंत्री ने सबको किया हैरान