Bihar Train: दूसरे राज्यों में प्रवास करने वाले बिहार (Bihar) के लोगों के लिए त्योहारों के बीच एक अच्छी और राहत की खबर है. 29 सितंबर से लेकर 13 नवंबर तक बिहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई है. दुर्गापूजा, दीपावली और छठ के त्योहारों को देखते हुए इन विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है. इन ट्रेनों का संचालन 29 सितंबर से लेकर 13 नवंबर तक किया जाएगा.
नीचे देखिए इन स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अमृतसर-पटना-अमृतसर एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को 18 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. ये ट्रेन अमृतसर से 18, 22 और 26 अक्टूबर को रवाना होगी. वहीं ये ट्रेन पटना से 19,23 और 27 अक्टूबर को चलेगी.
इसी तरह से दिल्ली-गया-नई दिल्ली रिजर्व सुपरफास्ट फेस्टिवल एक्सप्रेस 17 अक्टूबर से 11 नवंबर तक चलाई जाएगी. ये ट्रेन नई दिल्ली से हर सोमवार और शुक्रवार को रवाना होगी.
इसके अलावा आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से 11 नवंबर के बीच चलाए जाने की योजना है. ये ट्रेन आनंद विहार से हर मंगलवार और शुक्रवार को रवाना होगी. वहीं ये ट्रेन जयनगर से 19 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच हर बुधवार और शनिवार के दिन रवाना होगी. इस ट्रेन से मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मोकामा, पटना, दानापुर और आरा स्टेशन पर हॉल्ट होंगे.
वहीं भागलपुर आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का संचालन 29 सितंबर से और भागलपुर से 30 सितंबर से शुरू किया जाएगा. आनंद विहार स्पेशल ट्रेन कानपुर, इलाहाबाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, आरा, पटना के रास्ते होते हुए मोकामा और भागलपुर तक जाएगी.
तो अब इन स्पेशल ट्रेनों के जरिए राज्य से बाहर रहने वाले लोग छठ पूजा और दीवाली जैसे त्योहारों पर आसानी से अपने घर जा सकेंगे. वहीं अगर आप टाइम से बुकिंग करवा लें तो टिकट कंफर्म भी हो जाएगी.