(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! नवादा स्टेशन पर रुकेगी पुणे-जसीडीह एक्सप्रेस, हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
Pune Jasidih Express: सांसद चंदन सिंह ने कहा कि नवादा के लोगों को पहली सौगात मिल गई है अब दूसरी सौगात जल्द मिलेगा. यह मोदी की गारंटी है. उन्हीं की गारंटी पर नवादा में विकास हो रहा है.
नवादा: पुणे-जसीडीह एक्सप्रेस (Pune Jasidih Express) का अब नवादा स्टेशन पर भी ठहराव होगा. शनिवार (24 फरवरी) को स्थानीय सांसद चंदन सिंह और राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही नवादा के लोगों को एक बड़ा तोहफा मिल गया है. सांसद चंदन सिंह ने कहा कि लंबे समय से लोगों की मांग थी कि यहां पर इस ट्रेन का ठहराव हो. इसके लिए हमने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी.
चंदन सिंह ने कहा कि तीन नंबर स्टैंड से जमुई पथ तक ओवरब्रिज का भी निर्माण कराया जाएगा. चंदन सिंह ने कहा कि पहली सौगात लोगों को मिल गई है अब दूसरी सौगात जल्द मिलेगा. यह मोदी की गारंटी है. उन्हीं की गारंटी पर नवादा में विकास का कार्य किया जा रहा है. नवादा रेलवे गुमटी नंबर 3 के निकट 174.43 करोड़ की लागत से ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है.
लोकसभा में चंदन सिंह ने उठाई थी मांग
सांसद चंदन सिंह ने कहा कि रेल मंत्री से उन्होंने मुलाकात की थी और स्वीकृति पत्र मिल गया है. सांसद चंदन सिंह ने बताया कि लोकसभा में इसके लिए उन्होंने सवाल उठाया था. इसके बाद उन्होंने इसके लिए रेल मंत्री से व्यक्तिगत आग्रह भी किया था. यह वजह है कि ओवरब्रिज के निर्माण के लिए स्वीकृति मिल गई है.
राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने क्या कहा?
वहीं इस कार्यक्रम के दौरान एनडीए के सभी जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे. इस मौके पर राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर भी थे. विवेक ठाकुर ने भी मोदी की गारंटी पर सबको विश्वास दिलाया. कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से हर जगह विकास की सौगात पहुंचाई जा रही है. लंबे समय से लोगों की यह मांग थी और इस मांग को पूरा कर दिया गया है. अभी नवादा का और विकास होना बाकी है. और तेजी से विकास होगा और यहां से हर जगह के लिए ट्रेन खुलेगी.
यह भी पढ़ें- Jan Vishwas Yatra: तेजस्वी यादव की सभा में क्या बोल गए तेज प्रताप? कहा- 'निमंत्रण देने आए हैं कि...'