पूर्णिया: जिले के बनमनखी में एक प्रेमी युगल के भागने के बाद जमकर बवाल हुआ. लोगों ने रविवार को बाज़ार बंद कर जमकर हंगामा किया. पुलिस थाना का घेराव करते हुए लव जिहादियों को सपोर्ट करने का आरोप लगाया. मामला प्रेमी जोड़े के भागने का बताया गया और हंगामे के पीछे लव जिहाद का नाम दिया गया. उधर, भागने के बाद प्रेमी जोड़े ने वीडियो के माध्यम से अपनी सहमति बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है. वीडियो जारी कर लड़की ने कहा है कि वह फराज से प्यार करती है. दोनों एक साथ रहना चाहते हैं. घरवाले उनकी शादी नहीं कराना चाहते तथा उनको सुरक्षा की भी जरूरत है.


लड़की के परिवार वालों का बवाल


लड़की के परिजनों ने सीधे तौर पर आरोप लगाया है कि मुस्लिम समुदाय का लड़का उनकी बेटी को भागकर ले गया है. घटना 24 नवंबर की है और मामले ने इधर तूल पकड़ा है. दो दिन पहले रविवार को स्थानीय लोगों ने इस मामले को लव जिहाद का नाम देते हुए बाजार बंद कर हंगामा किया. थाना का घेराव कर दिया. वहीं लड़के का नाम फ़राज़ बताया जा रहा है.लड़की के पिता ने बनमनखी थाना में फ़राज़ के खिलाफ एफआईआर  दर्ज करा दिया है. लड़की के पिता ने बताया कि बनमनखी के दर्जी टोला का रहने वाला 22 साल का मो. फराज उनकी 19 वर्षीय बेटी को 24 नवंबर की शाम भगाकर अपने साथ ले गया. इसके बाद परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और जमकर बवाल काटना शुरू कर दिया.


‘चार साल से एक दूसरे से प्यार करते हैं’


इधर, थाना में मामला दर्ज होने के बाद जब लड़की की बरामदगी नहीं हो पाई तो परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. स्थानीय लोगों ने विरोध में रविवार को पूरे बनमनखी बाजार को बंद कर दिया. इतना ही नहीं परिजन और स्थानीय लोगों ने बनमनखी थाना का घेराव किया और जमकर हंगामा किया. इसके बाद प्रेमी जोड़े ने रविवार को ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया. वीडियो में लड़की बता रही है कि उनके माता-पिता मर्जी के खिलाफ दूसरी जगह शादी करवा रहे हैं जो उन्हें मंजूर नहीं है. वह अपनी मर्जी से मो. फराज के साथ गई है. वह उससे प्यार करती है. उसने कहा कि हम लोग चार साल से प्रेम प्रसंग में हैं. जब ये बात लड़की ने अपने परिवार वालों से बताई तो उसे पीटा गया और जबरदस्ती शादी किसी और से करवा रहे थे. लड़की को ये कतई मंजूर नहीं थी इसलिए वह प्रेमी के साथ भाग निकली. 


सरकार से प्रेमी जोड़े की गुहार


वीडियो में लड़की ने अपने परिवार वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे परिवार वाले फ़राज़ के परिवार वालों को बहुत परेशान कर रहे हैं. जबकि इनके परिवार वालों को कुछ भी नहीं पता है. फराज ने कहा कि उस पर बहुत प्रेशर डाला जा रहा है. वहां के कुछ नेता हैं जो इनके पिता का साथ दे रहे हैं. मेरे घर वालों को परेशानी हो रही है. बिजनेस में नुकसान हो रहा है. ये न करें... हम लोगों का साथ दें. हम सरकार से मांग करते हैं हमारा साथ दें.


पुलिस पर लव जिहादियों को बचाने का आरोप


इधर, बनमनखी थाना के थाना अध्यक्ष मेराज अलाम ने आक्रोशित भीड़ को समझाने की पूरी कोशिश की. लोग हंगामा करते रहे. थाना अध्यक्ष ने कहा कि लड़के-लड़की की तलाश जारी है. भरोसा दिलाया कि जल्द बरामदगी कर ली जाएगी. जबकि परिजनों ने थाना प्रभारी पर फ़राज़ को बचाने का आरोप लगाते हुए मामले को लव ज़िहाद का एंगल दे दिया है.


यह भी पढ़ें- Love Affair: दरभंगा में FB पर मिली GF को साइकिल से लेकर भागा प्रेमी, रास्ते में पुलिस ने पकड़ा, जोड़े का सपना किया पूरा