Purnea Lok Sabha seat: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का नामांकन आज (28 मार्च) से शुरू हो गया है. पहले ही दिन पूर्णिया से सांसद संतोष कुशवाहा ने जेडीयू के टिकट पर एनडीए समार्थित उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया. इस दौरान बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह, मंत्री विजय चौधरी और पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद भी मौजूद रहे. वहीं, बीमा भारती का जेडीयू से इस्तीफा देने के बाद अतिपिछड़ों को सम्मान नहीं दिए जाने वाले बयान पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि अगर ऐसा था तो 4 बार विधायक और मंत्री किस पार्टी ने बनाया?
सैंकड़ों बाइक और गाड़ियों से पहुंचे थे समर्थक
नामांकन दाखिल करने से पहले सांसद आवास में संतोष कुशवाहा अपने माता पिता से आशीर्वाद लिया और फिर सांसद के साथ बड़ा काफिला निकला. इस दौरान सैंकड़ों बाइक और गाड़ियों से समर्थक नारेबाजी करते हुए मुख्य मार्ग से प्रत्याशी के साथ नामांकन केंद्र पहुंचे. नामांकन के बाद संतोष कुशवाहा ने दावा किया है कि पिछली जीत से अधिक बड़ी होगी. वहीं, जो काम अधूरे रह गए उसे पूरा करने का सांसद ने संकल्प लिया.
एनडीए बिहार के सभी 40 सीट पर चुनाव जीतेगा- विजय चौधरी
पूर्णिया के रामबाग स्थित सांसद आवास पहुंचने से पहले मंत्री विजय चौधरी ने लेसी सिंह के निजी आवास पर प्रेसवर्त्ता को संबोधित किया. विजय चौधरी ने कहा कि पिछली बार चूक हो गई थी 1 सीट कम रह गया था, लेकिन इस बार कोई चूक नहीं होगी. एनडीए बिहार के सभी 40 सीट पर चुनाव जीतेगा. नामांकन के बाद संतोष कुशवाहा मंत्रियों तथा अपने समर्थकों के साथ पूर्णिया के रंगभूमि मैदान पहुंचे, जहां सभा को संबोधित किया. बता दें कि इस सीट से महागठबंधन में मामला उलझ गया है. आरजेडी ने बीमा भारती को टिकट दे दी है, लेकिन यह सीट कांग्रेस नेता पप्पू यादव छोड़ने को तैयार नहीं हैं. हालांकि अभी तक औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: मिलन अभी आधा-अधूरा है! पूर्णिया में असदुद्दीन ओवैसी के सहारे ताल ठोकेंगे पप्पू यादव?