पूर्णिया: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत दीवानगंज में शुक्रवार की छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या (Purnea News) कर दी. मृतक की पहचान मनोज यादव के रूप में हुई है. घटना के बाद मृतक परिजनों में कोहराम मच गया. आनन फानन में घायल मनोज को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस शव को जब्तकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वारदात के बाद आरोपी मंटू हो गया फरार
मिली जानकारी के अनुसार मनोज यादव और उसके छोटे भाई मंटू यादव के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते ही मंटू ने अपने ही बड़े भाई मनोज यादव पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ तीन राउंड गोलियां चला दीं. इसमें एक गोली मनोज यादव के सीने में लग गई. वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मंटू यादव मौके से फरार हो गया.
जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा- एसडीपीओ
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. सदर एसडीपीओ पुष्कर ने मृतक के परिजनों से घटना के संबंध पूछताछ की. इस मामले को लेकर सदर डीएसपी पुष्कर कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस मामले की हर एक बिंदु पर जांच कर रही है. वहीं, बताया जा रहा है कि मंटू यादव उर्फ मंटा का आपराधिक इतिहास रहा है. कुछ दिन पहले ही वह जेल से बाहर आया था.
ये भी पढ़ें: Opposition Parties Meeting: विपक्षी दलों की बैठक पर सुशील मोदी का तंज, कहा- 'दिल मिले ना मिले, हाथ मिलाएंगे'