पूर्णिया: जिले में शुक्रवार की देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने चार लोगों की जान ले ली. घटना पूर्णिया के रोटा थाना क्षेत्र की है. तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौत (Purnea Road Accident) हो गई. इसके बाद ट्रक लेकर भाग रहे ड्राइवर ने रोटा बाजार में एक शख्स को कुचल दिया फिर बस स्टैंड के पास चौथे व्यक्ति को भी अपने चपेट में ले लिया. इस घटना में चारों की मौत हो गई. वहीं, काफी मशक्कत के बाद स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों ने ट्रक चालक को गिरफ्तार किया. पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है.
घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित
मृतकों की पहचान बेलका मैदान टोला निवासी मोहम्मद सरबुल आलम, मोनी टोला निवासी मो हाफिज शब्बीर, हरिया रौटा निवासी हाफिज रूवेद और रोटा पंचायत निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई है. इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए थे. पुलिस ने लोगों को शांत कराकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा. लोगों के अनुसार आरोपी ट्रक ड्राइवर को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. काफी मशक्कत के बाद से पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया.
भागने के क्रम में चालक ने चार को कुचला- पुलिस
रोटा थानाध्यक्ष जितेंद्र राणा ने बताया कि सनकी ड्राइवर के द्वारा चार लोगों को अलग अलग जगहों पर कुचल दिया गया, जिससे सभी चारों की मौत हो गई है. थानाध्यक्ष ने बताया मामले की जांच बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार कर रहे हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार करने के साथ ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. वहीं, इस मामले को लेकर एसडीपीओ आदित्य कुमार ने बताया कि एक जगह सड़क दुर्घटना को अंजाम देने के बाद भागने के क्रम में ट्रक ड्राइवर ने कई लोगों को कुचल दिया.
ये भी पढ़ें: Road Accident: नवादा में ट्रक और ऑटो की भिड़ंत से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, महिला की हालत गंभीर