Road Accident: पूर्णिया में ऑटो पर पलटा ट्रक, गर्भवती महिला और उसकी 4 वर्षीय बेटी की हुई दर्दनाक मौत, मची अफरा-तफरी
Purnea News: मामला सदर थाना क्षेत्र का है. मृतका की पहचान शाइस्ता और उसकी 4 वर्षीय बेटी शायरा के रूप में हुई है. वहीं, इस दुर्घटना में दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया.
![Road Accident: पूर्णिया में ऑटो पर पलटा ट्रक, गर्भवती महिला और उसकी 4 वर्षीय बेटी की हुई दर्दनाक मौत, मची अफरा-तफरी Purnea News Two people died in a road accident involving auto and truck in Bihar ann Road Accident: पूर्णिया में ऑटो पर पलटा ट्रक, गर्भवती महिला और उसकी 4 वर्षीय बेटी की हुई दर्दनाक मौत, मची अफरा-तफरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/11/97d021a66ee1670b66d7e4b39232342c1702297264402624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पूर्णिया: जिले के सदर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ऑटो पर ट्रक पलट जाने से एक ही परिवार के दो लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत (Purnea News) हो गई, जबकि दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. हादसा पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के गुलाब बाग जीरो माइल का है. इस हादसे में ऑटो सवार एक ही परिवार की एक गर्भवती महिला और उसकी 4 वर्षीय बेटी की दर्दनाक मौत हुई है, जबकि इस दुर्घटना में उसकी बहन और दूसरी बेटी सुरक्षित है. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ऑटो से डगरवा से सिकंदरपुर जा रहा था परिवार
घटना के संबंध में ऑटो पर सवार शगुफ्ता ने बताया कि वो लोग डगरवा से सिकंदरपुर के लिए ऑटो से चले थे. ऑटो में शगुफ्ता की बड़ी बहन गर्भवती शाइस्ता और उसकी दो बच्ची सवार थी. जैसे ही ऑटो पूर्णिया जीरोमाइल पहुंचा गोलंबर पार करने के दरमियान पटवा से लदा एक ट्रक उनके ऑटो पर पलट गया. हादसे के वक्त शगुफ्ता ऑटो के किनारे में बैठी थी, वो 3 वर्षीय बच्ची अलीशा को पकड़ कर कूद गई. जिससे दोनों की जान बच गई. जबकि उसकी बड़ी बहन शाइस्ता और उसकी 4 वर्षीय बेटी शायरा ऑटो के अंदर ही दबकर मर गई. घटना के बाद जीरो माइल पर अफरा तफरी मच गई.
अस्पताल में ग्रामीणों की उमड़ी भीड़
स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत कर ट्रक में दबी मां बेटी को किसी तरह बाहर निकाला और आनन फानन में इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां डॉक्टरों ने दोनों की मौत की पुष्टि कर दी. इधर घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार सहित उसके गांव के लोग अस्पताल में उमड़ पड़े. घटना के बाद मृतका की छोटी बेटी अलीशा को उसके गांव के ही लोग सुरक्षित ले गए, जबकि ऑटो ड्राइवर की कोई जानकारी नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें: Article 370: अनुच्छेद 370 को लेकर 'सुप्रीम फैसला' पर चिराग ने जताई खुशी, बताया मोदी सरकार का कश्मीर में अगला कदम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)