Purnea Lok Sabha Seat: पूर्णिया में तेजस्वी की रैली में लगे पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे, आमने सामने हो गए समर्थक
Tejashwi Yadav News: आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती के नामांकन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पूर्णिया पहुंचे थे. इस दौरान तेजस्वी की रैली में आरजेडी समर्थक और पप्पू यादव के समर्थक आमने-सामने हो गए.
![Purnea Lok Sabha Seat: पूर्णिया में तेजस्वी की रैली में लगे पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे, आमने सामने हो गए समर्थक Purnea seat Slogans of Pappu Yadav raised in front of Tejashwi Yadav in nomination of RJD candidate Bima Bharti Purnea Lok Sabha Seat: पूर्णिया में तेजस्वी की रैली में लगे पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे, आमने सामने हो गए समर्थक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/03/12d1a991cb703acd76357667a4b28f791712147561640624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Purnea Lok Sabha Seat: पूर्णिया लोकसभा सीट से आज (3 अप्रैल) को आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती ने नामांकन दर्ज कराया. इनकी सभा में तेजश्वी यादव भी शामिल हुए और उसी सभा में तेजश्वी यादव के सामने पप्पू यादव के समर्थन में नारेबाजी भी शुरू हो गई. सभा मे उपस्थित युवाओं ने पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए तेजस्वी यादव के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
पूर्णिया सीट से पप्पू यादव ने बढ़ा दी है गर्मी
दरअसल, पूर्णिया लोकसभा सीट पर 'इंडिया' गठबंधन की दावेदारी को लेकर अभी भी खींचतान जारी है. इससे बिहार में पूर्णिया सबसे हॉट सीट बन गई है. पूर्णिया की सीट पर आरजेडी ने जेडीयू की बागी बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया है, तो इधर कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय करने वाले पप्पू यादव ने कांग्रेस से उम्मीदवारी की ताल ठोक रखी थी. बीमा भारती के नामांकन के साथ ही पप्पू यादव के लिए 'इंडिया' गठबंधन से उम्मीदवारी के रास्ते बंद हो गए.
पुलिस जवानों को करना पड़ा हस्तक्षेप
नाराज पप्पू यादव के समर्थकों ने तेजस्वी यादव की सभा मे तेजस्वी यादव के सामने ही पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे लगाए. साथ ही तेजस्वी गो बैक के नारे लगाने शुरू कर दिए. माहौल ऐसा बना कि देखते ही देखते आरजेडी समर्थकों ने भी सामने आकर तेज तेजस्वी और लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. बाद में पुलिस बल के हस्तक्षेप से मामला शांत हो पाया.
बता दें कि जेडीयू से हाल में ही आरजेडी में शामिल हुईं बीमा भारती ने नामांकन का पर्चा भरने के बाद कहा कि पूर्णिया की जनता की सेवा को लेकर वह चुनाव मैदान में उतरी हैं. यहां कई समस्याएं हैं, जिनका वह निराकरण करेंगी. वहीं, नामांकन के बाद बीमा भारती सीधे रंगभूमि मैदान पहुंची, जहां महागठबंधन की तरफ से आयोजित सभा में सम्मिलित हुईं. इस जनसभा को संबोधित करने आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: Pappu Yadav: 'हमको लगा कि लालू जी...', क्या RJD सुप्रीमो को कांग्रेस से है तकलीफ? पप्पू यादव का बड़ा बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)