Purnea Suicide Case: चैट में गर्लफ्रेंड को लिखा गुड बाय और फंदे से लटक गया छात्र, मोबाइल से खुला ये चौंकाने वाला राज
Purnea News: छात्र नीतीश कुमार लाइन बस्ती में किराए के मकान में रहता था. पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है. आशंका जताई जा रही है कि चैट के बाद ही नीतीश ने आत्महत्या की है.
पूर्णिया: प्रेम प्रसंग (Love Affair) के मामले में बिहार के पूर्णिया से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सोमवार (10 अप्रैल) की दोपहर एक छात्र का शव उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला. उसकी पहचान 21 वर्षीय नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के रूप में की गई जो मधेपुरा का रहने वाला है. पूर्णिया (Purnea) के मरंगा थाना (Maranga Police Station) क्षेत्र अंतर्गत लाइन बस्ती में किराए के मकान में रहता था.
गर्लफ्रेंड से की थी आखिरी चैट
घटना की सूचना मिलने के बाद मरंगा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस दौरान मृतक छात्र के मोबाइल को पुलिस ने खंगालना शुरू किया तो कई राज सामने आए. नीतीश ने व्हाट्सएप के जरिए आखिरी चैट अपनी प्रेमिका से की थी. इसमें उसने लिखा था- 'अब चलते हैं... गुड बाय'.
इतना ही नहीं बल्कि पुलिसिया जांच में ये भी सामने आया कि नीतीश का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. नीतीश पर हत्या और आर्म्स एक्ट की धारा में भेलाड़ थाने में मामला दर्ज था जिसकी तलाश में पुलिस उसे ढूंढ रही थी.
घटना के संबंध में नीतीश के बगल के कमरे में रहने वाले छात्र ने बताया कि सोमवार की सुबह नीतीश का एक दोस्त उससे मिलने आया था. उसने करीब घंटे भर दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से किसी की आवाज नहीं आई और न ही किसी ने गेट खोला. इसके बाद गेट तोड़कर अंदर गए तो नीतीश का शव फंदे से लटका था. नीतीश के पड़ोसी ने बताया कि वह दोस्त अक्सर इससे मिलने आया करता था लेकिन शव मिलने के बाद वो कहीं गायब हो गया.
घटना की जांच में जुटी है पुलिस
मरंगा थाना प्रभारी पंकज आनंद ने बताया कि नीतीश के कमरे से पुलिस ने मोबाइल बरामद किया है. इससे कई महत्वपूर्ण चीजें मिली हैं. मृतक नीतीश की सुसाइड से पहले अपने गर्लफ्रेंड से चैट पर लंबी बातचीत हुई थी. आशंका है कि चैट के बाद ही नीतीश ने आत्महत्या की होगी. मौके पर मरंगा थाना की पुलिस के अलावा एफएसएल की टीम हर बिंदु पर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः तेल कंपनियों ने फिर दिया झटका, पेट्रोल-डीजल की कीमत में किया इजाफा, जानिए बिहार में क्या हैं रेट