Purnia News: नीतीश कैबिनेट की बैठक में पूर्णिया एयरपोर्ट का रास्ता साफ, लोगों में खुशी की लहर, बोले -शुक्रिया CM साहब
Bihar News: पूर्णिया के लोगों में खुशी की लहर है. प्रेस क्लब पूर्णिया के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए पूर्णियावासियों की तरफ से आभार प्रकट किया है.
पूर्णिया: पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग को लेकर लगातार चलाए जा रहे मुहिम को सफलता मिली है. लंबे समय से अटके पूर्णिया एयरपोर्ट के मुद्दे पर बिहार कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण फैसला हुआ है. पूर्णिया एयरपोर्ट से जुड़ी वह पेंच जो राज्य सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच एमओयू साइन को लेकर फंसी थी अब एमओयू के प्रारूप को स्वीकृति मिल गई है. इससे एयरपोर्ट का रास्ता खुल गया है.
पूर्णिया के लोगों में खुशी की लहर
बिहार कैबिनेट की ओर से लिए गए इस फैसले के बाद पूर्णिया के लोगों में खुशी की लहर है. इस आंदोलन को धार देने वाले प्रेस क्लब पूर्णिया के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए पुर्णिया वासियों की तरफ से आभार प्रकट किया है. प्रेस क्लब पूर्णिया के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने बताया कि वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण को लेकर एलान कर दिया था. इस मुहिम को वर्ष 2018 से सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्णिया के युवाओं ने शुरू किया था.
बिहार कैबिनेट ने 24 एजेंडों पर मुहर लगाई
प्रेस क्लब पुर्णिया के कोषाध्यक्ष पंकज नायक ने बताया कि इस फैसले के लिए पुर्णिया वासी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शुक्रगुज़ार है. एयरपोर्ट निर्माण की मुहिम से जुड़े युवाओं का कहना है कि बिहार कैबिनेट ने 24 एजेंडों पर अपनी मुहर लगाई, इसमें सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा पूर्णिया एयरपोर्ट को बताया है. राज्य सरकार एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ जो एमओयू साइन करेगी उसके प्रारूप पर स्वीकृति दी है. इस बार एमओयू में मुख्य रूप से इन बातों का जिक्र किया गया है कि राज्य सरकार एयरपोर्ट के लिए जो जमीन लेगी वह बगैर एंक्रोचमेंट के उपलब्ध कराएगी.
शहरवासियों को हवाई अड्डा का तोहफा मिलना तय
चार लाइन से सड़क मार्ग की कनेक्टिविटी देगी. बिजली और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी. सभी को इस बात की खुशी है कि एयरपोर्ट निर्माण को आखिरकार बिहार कैबिनेट की बैठक में हरी झंडी मिल चुकी है. वर्षों के संघर्ष के बाद शहरवासियों को हवाई अड्डा का तोहफा मिलना तय हो गया है.
आंदोलन में सक्रिय रहे टीम ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक व पुर्णिया के प्रतिष्ठित डॉ ए के गुप्ता ने बताया कि पिछले 5 महीने से एयरपोर्ट फोर पूर्णिया की मांग को लेकर अलग-अलग रूपों में आंदोलन चल रहा है. धरना प्रदर्शन से लेकर जनप्रतिनिधियों से संपर्क के जरिए इस अभियान को आगे बढ़ाए जाने की दिशा में कार्यक्रम चलाए जाते रहे. इस मुहिम से जुड़े ऐसे सभी लोगों की कोशिश सफल हुई है.
एयरपोर्ट के निर्माण से न सिर्फ सीमांचल और कोसी बल्कि आसपास के 10 जिलों के करोड़ों की आबादी को एयरपोर्ट का सीधा लाभ मिलेगा. फ्लाइट्स के लिए लोगों को बागडोगरा नहीं जाना होगा. एयरपोर्ट शुरू होने से जिले का विकास दोगुनी तेजी से होगा.