पुर्णिया: पूर्णिया जिले के बनमनखी के जानकीनगर थाना क्षेत्र के ठाकुरपट्टी में बीती रात दो बजे हथियार से लेश करीब 24 अपराधियों ने सो रहे एक महादलित परिवार के पांच लोगों पर घर में घुसकर तबातोड़ गोलियां बरसा दीं. इस हमले में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक अनमोल ऋषि को जहां सीने में गोली लगी, वही सुबोध ऋषि को कनपटी में गोली लगी है.


लोगों को आता देख अपराधी हुए फरार


परिजनों की मानें तो रात के अंधेरे में अपराधी हथियार से लैश होकर आए और जमकर गोलीबारी की. गोलियों की आवाज सुनकर जैसे ही आस-पास के लोग जुटने लगे, सभी अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


भूमि विवाद के कारण की हत्या


मृतक शुभाष ऋषिदेव की पत्नी पारो देवी ने विश्वंभर झा सहित दस लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पारो देवी ने बताया कि काफी समय से भूमि विवाद चल रहा था. भूमि विवाद के कारण ही यह हत्या हुई है. घटना के बाद सभी आरोपी फरार हैं. इस घटना में तीन लोग घायल भी हुए हैं. हत्या होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.


घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक


इधर, घटना की सूचना पाकर पुर्णिया के पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों से बात की, साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की. पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा ने बताया कि एक महीने पहले भी इस 64 डिसमिल जमीन के मामले में अपराधियों की इस परिवार की झड़प हुई थी, जिसकी कोई सूचना थाने को नहीं मिली है.


चौकीदार की बताई गलती


उन्होंने बताया कि 2019 में इस मामले को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी और आज यह घटना घटी है. जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हो जाऐगी. बनमनखी एसडीपीओ के नेतृत्व में एक दल का गठन किया गया है. अगले आदेश तक यहां पर 24 घंटे पुलिस बल मौजूद रहेगी. इस मामले में एक ग्रामीण चौकीदार की चूक हुई है, जिसने एक महीने पूर्व जो घटना हुई उसके बारे में जानकारी दी. उस चौकीदार पर कार्रवाई होगी साथ ही और जो भी आरोपी हैं सब पकड़े जाएंगे.