कटिहार: बिहार के कटिहार में हिंदू नाम बताकर एक मुस्लिम लड़के ने हिंदू लड़की से ना सिर्फ शादी कर ली बल्कि अब धर्म परिवर्तन के लिए उस पर दबाव भी बना रहा है. शुक्रवार को पीड़ित महिला ने कटिहार न्यायालय में आवेदन दिया जिसके बाद मामला सामने आया है. महिला ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. यह मामला कटिहार के मनिहारी का है. फेसबुक पर दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ था. लड़के ने अपना नाम राज राजपूत बताया था. बाद में पता चला कि उसका सही नाम तौकीर आलम है.


यहां समझें पूरा मामला


कटिहार के मनिहारी की 29 साल की जूली की उसके परिजनों ने 2015 में हिंदू रीति रिवाज से तौकीर आलम से शादी करा दी थी. उस समय पता नहीं चला कि लड़का मुस्लिम है. दोनों को फेसबुक से एक-दूसरे से प्यार हुआ था. विवाह के बाद जब जूली ससुराल पहुंची तो पैरों तले जमीन खिसक गई. 2017 में दोनों ने कटिहार में कोर्ट मैरिज किया. लड़की पक्ष गरीबी का हवाला देते रहे.


लड़के ने अपना नाम मिस्टर राज राजपूत बताया था और कहा था कि वह दिल्ली में काम करता है. जूली के पिता नहीं हैं. मां सब्जी बेचती है. शादी के बाद परिजनों के दबाव पर तौकीर अपनी पत्नी जूली को सुपौल चला गया जहां उसकी बहन का भी घर है. शादी के बाद किसी तरह जूली रहने लगी. एक बच्चा भी हुआ. अब उसके ससुराल में उसे प्रताड़ित किया जाने लगा.


फिलहाल सऊदी में है तौकीर आलम


धर्मांतरण के लिए दबाव डाला जाने लगा जिसके बाद यह मामला सामने आया और वह न्याय की गुहार लगा रही है. तौकीर फिलहाल सऊदी अरब में है. इधर जूला अपने घर कटिहार चली आई है. उसने कहा कि तौकीर के साथ साथ सारे परिवार वाले धर्म परिवर्तन नहीं करने पर हत्या की धमकी दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें- 68th BPSC Notification Released: 68वीं बीपीएससी का इंतजार खत्म, आवेदन की तारीख आई, किए गए कई बदलाव