Bihar Politics: 'अन्यथा महाराष्ट्र वाला होगा हाल...', पप्पू यादव ने 2025 में कांग्रेस के लिए कर दी बड़ी मांग
MP Pappu Yadav: पप्पू यादव ने कहा कि चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी बिहार में 15 जनवरी के बाद अपने संगठन के विस्तार पर ध्यान केंद्रित करेगी. वो बिहार में कांग्रेस की भूमिका पर ज़ोर दे रहे हैं.
Pappu Yadav Demands For Congress: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने रविवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. महागठबंधन में कांग्रेस की भूमिका की वकालत करते हुए पप्पू यादव ने साफ शब्दों में कहा कि 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़े भाई की भूमिका मिले नहीं तो महाराष्ट्र वाला हाल होगा. लोकसभा सत्र के बीच में अपने संसदीय क्षेत्र आए पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने अर्जुन भवन कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आने वाले 2025 में बिहार का चुनाव गठबंधन के तहत ही होगा.
'हरियाणा और महाराष्ट्र से सीख लेने की जरूरत'
उन्होंने कहा कि बिहार में क्षेत्रीय पार्टियों को हरियाणा और महाराष्ट्र से सीख लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कोई भी हो लेकिन गठबंधन को तय करने का नेतृत्व राहुल गांधी के हाथों में हो. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के खिलाफ अगर किसी के पास लड़ने की ताकत है तो वह है राहुल और प्रियंका गांधी हैं. इसीलिए बिहार में गठबंधन के नेतृत्व में चुनाव हो, लेकिन उसका नेतृत्व कांग्रेस करे. कांग्रेस बड़े भाई की भूमिका में रहे नहीं तो महाराष्ट्र वाला हाल हो जाएगा.
पप्पू यादव ने कहा कि चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी बिहार में 15 जनवरी के बाद अपने संगठन के विस्तार पर ध्यान केंद्रित करेगी. सांसद ने ये भी कहा कि बिहार में पेपर लीक एक पर्याय बन गया है, जिसे रोकने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार जरूरी है. गौरतलब है कि बीते झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव में नतीजे के बाद सियासी दलों की नज़र बिहार चुनाव पर है.
बिहार में कांग्रेस की भूमिका पर ज़ोर दे रहे पप्पू यादव
महाराष्ट्र में बीजेपी ने अपने सहयोगियों के साथ गठबंधन में आसानी से बहुतमत लाकर सरकार बनाई है, जबकि झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनी है. पप्पू यादव भी झारखंड चुनाव में काफी सक्रिय दिखे और गठबंधन के स्टार प्रचारक की भूमिका में नजर आए थे. वहां की लगभग 80 फीसदी सीटें जो गठबंधन ने जीती हैं, वहां पप्पू यादव ने कैंपेन किया था. इसलिए भी पप्पू यादव कांग्रेस की भूमिका पर ज़ोर दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav: मुख्यमंत्री की यात्रा को तेजस्वी यादव ने बताया 'फिजूलखर्ची', कहा- इससे जनता को कोई लाभ नहीं