पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से सांसद संतोष कुशवाहा की गुरुवार को अचनाक तबीयत बिगड़ गयी है. ऐसे में परिजनों की मदद से उन्हें गंभीर अवस्था में इलाज के लिए स्थानीय मैक्स 7 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की मानें उनके लिए एक-एक पल बेहद महत्वपूर्ण है. 


सिर पर आई है गंभीर चोट


इधर, सांसद की तबीयत बिगड़ने की सूचना पाकर पूर्णिया जिलाधिकारी राहुल कुमार खुद अस्पताल पहुंचे और संतोष कुशवाहा की स्थिति जानने की कोशिश की. फिलहाल अस्पताल के बाहर समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है. सभी लोग उनके स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं. बता दें कि सुबह फर्श पर गिरने से सांसद के सिर पर गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद आनन-फानन परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है.


अस्पताल पहुंचे बीजेपी-जेडीयू के नेता


बता दें कि सांसद के बीमार होने की सूचना पाकर क्षेत्र के सभी चौंक गए. देखते ही देखते अस्पलात के बाहर बीजेपी और जेडीयू के नेताओं का जमावड़ा लग गया. सदर विधायक भी मौके पर पहुंचे. संतोष कुशवाहा के समर्थकों का कहना है कि कोरोना की दूसरे लहर में सांसद काफी सक्रिय हैं. हाल में ही उन्होंने 1 करोड़ की लागत से जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की अनुशंसा की थी. 


यह भी पढ़ें -


बिहार: स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली पर बोले सुशील मोदी- एक-दो दिन का काम नहीं, सुधारने में समय लगेगा


तेजस्वी यादव की नीतीश कुमार को नसीहत, कोरोना काल में राजनीति करने के बजाय विपक्ष से लें मदद