Purnia News: पूर्णिया में 4 महिलाओं की मौत, खेत में बिजली का तार गिरा, मुख्यमंत्री ने की 4-4 लाख मुआवजा देने की घोषणा
Bihar News: दो महिलाएं जख्मी हैं जिनकी हालत गंभीर है. सभी महिलाएं खेत में धान की बोआई कर रही थीं. एक साथ चार-चार मौतों की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया.
![Purnia News: पूर्णिया में 4 महिलाओं की मौत, खेत में बिजली का तार गिरा, मुख्यमंत्री ने की 4-4 लाख मुआवजा देने की घोषणा Purnia News: 4 women died of One Family CM Nitish Kumar announced compensation of 4-4 lakhs ann Purnia News: पूर्णिया में 4 महिलाओं की मौत, खेत में बिजली का तार गिरा, मुख्यमंत्री ने की 4-4 लाख मुआवजा देने की घोषणा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/16/55619e45cf8f0ce23fd41c34c6c94e671686892332097584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पूर्णिया: टीकापट्टी थाना क्षेत्र की गोरियर पूरब पंचायत अंतर्गत चोरिया बहियार में धान की रोपनी कर रही महिलाओं पर 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार गिर गया. तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अस्पताल ले जाने के दौरान एक और महिला ने दम तोड़ दिया. वहीं दो महिलाएं जख्मी हैं जिनकी हालत गंभीर है. घटना मंगलवार (27 जून) की शाम करीब छह बजे के आसपास की है. सभी महिलाएं हल्की बूंदाबांदी के बीच खेत में धान की बोआई कर रही थीं. ये सभी एक ही घर की रहने वाली थीं.
मृतकों में रेणु देवी एवं माला देवी शामिल हैं. ये दोनों मां-बेटी थीं. इसके अलावा इनके ही घर की दो और महिलाओं की मौत हुई है. ये दोनों रेणु देवी की गोतनी थीं. वहीं दो सगी बहनें जख्मी हैं जिनका इलाज चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ग्रिड से लाइन काटे जाने तक तार जमीन पर गिरा था और लगातार धमाके जैसी आवाज आती रही. आवाज के कारण ही आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य मजदूर बचाव के लिए आगे नहीं गए नहीं तो और भी मौतें हो सकती थीं.
एक साथ चार मौत से गांव में पसरा मातम
घटना के बाद मृतकों के यहां कोहराम मच गया. वहीं चार-चार मौतों की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया. बिजली विभाग को खबर मिलते ही तत्काल लाइन काटी गई. टीकापट्टी थाना को इस घटना की सूचना दी गई. घटनास्थल पर थानाध्यक्ष पहुंचे. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया शोक
वहीं इस घटना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने मृतक महिलाओं के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है. वहीं इस घटना में झुलसे लोगों के निशुल्क इलाज की समुचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है. साथ ही उनके जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है.
यह भी पढ़ें- Supaul News: सुपौल में निर्मली रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा, पुरानी बिल्डिंग तोड़ने के दौरान मिट्टी में दबे दो मजदूर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)