Purnia News: जेडीयू MLA बीमा भारती के पति पर अपराधियों ने तानी पिस्टल, जान से मारने की दी धमकी
Attack on JDU MLA Beema Bharti Husband: बीमा भारती रुपौली से विधायक हैं. सोमवार को उनके पति अवधेश मंडल पर चार लोगों ने पिस्टल तानते हुए जान से मारने की धमकी दी है. मामला पुलिस में दर्ज किया गया है.
पूर्णिया: बिहार सरकार की पूर्व मंत्री सह रुपौली विधायिका बीमा भारती (JDU MLA Bema Bharti) के पति अवधेश मंडल (Awadhesh Mandal) पर जानलेवा हमला हुआ है. घटना पूर्णिया के भवानीपुर प्रखंड अंतर्गत अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवा गांव की है. चार हमलावरों ने सोमवार को अवधेश मंडल पर पिस्टल तानते हुए जान से मारने की धमकी दी है. हालांकि अवधेश मंडल के निजी गार्ड और सोनवा गांव के लोगों की मुस्तैदी से हमलावर भाग निकले और अवधेश मंडल को बचाया गया. मामले में पुलिस ने हमलावर की पहचान की है. हमलवरों की खोजबीन मे जुटी है.
चार लोगों ने अवधेश मंडल के ऊपर तान दिए पिस्टल
वहीं घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मामले में अवधेश मंडल ने अकबरपुर ओपी में दो नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करा किया है. घटना के बाद अध्यक्ष मंडल ने बताया कि सोमवार की शाम वह अपने निजी गार्ड और कुछ लोगों के साथ सोनवा गांव स्थित बारी चार गए थे. शाम के वक्त चार अपराधी अचानक से उन पर पिस्टल तानते हुए हमला कर दिया. इसके बाद वहां मौजूद निजी गार्ड व स्थानीय लोगों ने अवधेश मंडल को बचाया. विरोध करने पर अपराधी वहां से फरार हो गए. इधर, हमला होने की जानकारी मिलते ही सोनवा गांव के काफी लोग वहां इकट्ठा हो गए.
अपराधियों की हो चुकी है पहचान
मामले में अकबरपुर ओपी प्रभारी पूर्णिमा कुमारी ने बताया कि विधायक पति के ऊपर जानलेवा हमला किए जाने को लेकर दो नामजद व अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि हमलावर की पहचान हो चुकी है. जल्दी ही हमला करने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी. इधर, इलाके में तनाव का माहौल है. अवधेश मंडल पर इससे पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं. बीमा भारती के पति अवधेश मंडल का आपराधिक इतिहास भी रहा है.
नीतीश कैबिनेट में मंत्री रह चुकी हैं बीमा भारती
जेडीयू ने बीमा भारती को सबसे पहले 2010 में विधानसभा का टिकट रुपौली विधानसभा से दिया था. इसके बाद से वह चार बार चुनाव जीत चुकी हैं. नीतीश कैबिनेट में वह मंत्री भी रही हैं. राजनीति में आने के बाद बीमा भारती को लोग ज्यादा जानते हैं जबकि अवधेश मंडल को उनके विधानसभा क्षेत्र में एक बाहुबली के तौर पर जाना जाता है.
यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: प्रेमिका से मिलने छठ घाट पर पहुंचा था प्रेमी, अर्घ्य के समय लोगों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट