Purnia News: पिता ने नहीं दिए पैसे तो बेटे ने दे दी जान, स्मैक के चक्कर में 3 दिनों में पूर्णिया में यह तीसरी घटना
आत्महत्या की तीसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के रामबाग वार्ड नंबर 30 की है. 23 वर्षीय पुलकित कुमार स्मैक का आदि था. मंगलवार की रात उसने आत्महत्या कर लेने की बात भी कही थी.
![Purnia News: पिता ने नहीं दिए पैसे तो बेटे ने दे दी जान, स्मैक के चक्कर में 3 दिनों में पूर्णिया में यह तीसरी घटना Purnia News: Father did not give money to son for smack then he committed suicide ann Purnia News: पिता ने नहीं दिए पैसे तो बेटे ने दे दी जान, स्मैक के चक्कर में 3 दिनों में पूर्णिया में यह तीसरी घटना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/16/ef12e6d0c1a292f3d96d003b745a2b83_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पूर्णियाः स्मैक की लत से बिहार के पूर्णिया में इन दिनों हड़कंप मचा है. यहां तीन दिनों में इसके चक्कर में तीन लोगों की जान जा चुकी है. इस तरह की घटना से पुलिस महकमे की भी नींद उड़ गई है. इसी सप्ताह स्मैक के लिए पैसा नहीं देने पर एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी तो वहीं दूसरे दिन स्मैक के आदि नशेड़ियों ने एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. वहीं, स्मैक के लिए पैसा नहीं मिला तो मंगलवार की रात फिर एक युवक ने अपनी जान दे दी. बुधवार की सुबह उसके कमरे से शव मिला.
आत्महत्या की घटना सदर थाना क्षेत्र के रामबाग वार्ड नंबर 30 की है. मृतक की पहचान 23 वर्षीय पुलकित कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलकित स्मैक का आदि था. मंगलवार की शाम पुलकित ने अपने पिता से एक हजार रुपये मांगे थे लेकिन उसके पिता ने पैसे देने से इनकार कर दिया था. इसी बात को लेकर पुलकित ने परिवार के साथ काफी हंगामा मचाया और रुपये नहीं देने पर आत्महत्या की धमकी भी उसने दी थी.
दरवाजा खोला तो फंदे से लटका था पुलकित
इस मामले में परिजनों ने बताया कि पुलकित मंगलवार की रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए चला गया था. बुधवार की सुबह देर तक कमरे से बाहर नहीं निकलने पर परिवार वाले जगाने गए तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था. काफी देर तक बुलाने पर भी दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना सदर थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दरवाजा को तोड़ा तो देखा कि पुलकित का शव फंदे से लटका था.
शव को देखने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया. एसपी दयाशंकर ने बताया कि परिवार की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन आने के बाद ही जांच होगी फिर स्पष्ट होगा कि घटना के पीछे क्या कारण है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः स्कूल के डायरेक्टर का भाई Whatsapp पर भेजता था मैसेज, वेतन लेने पहुंची तो करने लगा ‘गंदा काम’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)