पूर्णिया: पूर्णिया में शनिवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां बारातियों को लेकर जा रही गाड़ी नेशनल हाईवे पर किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इनमें से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है जिनका इलाज पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अररिया से खगड़िया की ओर बारात जा रही थी.
हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल
बारात अररिया से खगड़िया की ओर जा रही थी. इसी क्रम में पूर्णिया के मरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास रोड पर अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई जिससे उसमें सवार 3 बुजुर्ग और 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. गाड़ी में कुल 14 लोग सवार थे.
घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि अररिया के जोकीहाट स्थित भनसिया गांव से असलम की बारात खगड़िया जा रही थी. मरंगा थाना क्षेत्र के बायपास रोड पर शनिवार (3 जून) दोपहर करीब 1:00 बजेसे 2:00 बजे के बीच ये हादसा हुआ है. सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मृतकों के परिजनों को मिलेगा 5 लाख मुआवजा
घटना के संबंध में डीसीएलआर परमानंद साह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद घायलों को अस्पताल लाया गया है. सबका इलाज प्रशासनिक देख- रेख में चल रहा है. मृतकों के परिजनों को परिवहन विभाग की ओर से 5 लाख का मुआवजा जल्द देने की कोशिश की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Siwan News: सीवान में नशे में धुत शख्स ने तीन लोगों पर किया रॉड से हमला, डिलीवरी बॉय की घटनास्थल पर ही मौत