पुर्णिया: जिले के बनमनखी विधानसभा अंतर्गत पिपरा पंचायत के बिशनपुर गांव के 700 मतदाताओं ने चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. ग्रामीणों का आरोप है कि इनका मतदान केंद्र गांव से 3 किलोमीटर दूर है. ऐसे में महिलाएं और बुजुर्ग केंद्र तक नहीं पहुंच पाते हैं और अपने मतदान के अधिकार से वंचित रह जाते हैं. ऐसे में उनकी मांग है कि उनका मतदान केंद्र संख्या 34 को उनके गांव के विद्यालय में ट्रांसफर कर दिया जाए. वहीं ऐसा नहीं होने पर उन्होंने वोट बहिष्कार की चेतावनी दी है.


बता दें कि वर्ष 2008 में ही बिशनपुर गांव में सरकारी विद्यालय बना था, जिसमें मतदान केंद्र बनाए जाने कि गांव वाले मांग कर रहे हैं. इस मामले में कार्रवाई के आदेश भी दिया गया, मगर काम नहीं किया गया. ऐसे में इस बार ग्रामीण साफ शब्दों में कह रहे हैं कि अगर इस चुनाव भी उनका मतदान केंद्र नहीं बदला तो वो मतदान का बहिष्कार करेंगे.


बता दें कि बिशनपुर गांव के लोग जब लगातार मतदान केंद्र के बदलाव की बात कर रहे थे तब यह समस्या थी कि मतदान केंद्र पिपरा से हटाकर कहां लाया जाए? तब ग्रामीणों ने अपनी निजी जमीन देकर एक सरकारी विद्यालय निर्माण करवाया था, ताकि मतदान केंद्र के लिए जगह आसानी से मुहैय्या कराया जा सके.


इस गांव की सबसे बड़ी विडम्बना यह है कि यहां के बुजुर्ग आज तक मतदान के भागिदार नहीं बने हैं. इनका कहना है कि मतदान केंद्र के दूर होने की वजह से आज तक वहां गए ही नहीं है. जब तक मतदान केंद्र हमारे गांव नहीं आ जाता हम मतदान नहीं करेंगे.


बिशनपुर गांव की महिलाओं को मतदान में सबसे ज्यादा परेशानी होती है. धूप में 3 किलोमिटर चल कर जाना इनके लिए परेशानी का सबब है. छोटे बच्चों को गोद में लिए कतार में खड़ा होना फिर वापस पैदल आना उनके लिए बड़ी समस्या है. गांव की महिलाएं कहती हैं कि घर का खाना बनाकर, बच्चों को लेकर इतना दूर जाना संभव नहीं है. अब जब तक बूथ गांव में नहीं आएगा तब तक हम मतदान नहीं करेंगे.


गांव के 70 वर्षीय राजाबुल ने इस लड़ाई में आगे बढ़कर कई बार लिखित आवेदन भी दिया है, जिसपर अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था. अब उन्ही अधिकारी का कहना है कि गांव से मतदान केंद्र महज 2 किलोमीटर है. इसलिए मतदान केंद्र नहीं बदलेगा जबकि ग्रामीणों का दावा है कि गांव का पहला घर मतदान केंद्र गांव 3 किलोमीटर की दूरी पर है जबकि अन्य रास्ते से वो केंद्र 4 किलोमीटर दूर हो जाता है.


बता दें कि बनमनखी विधानसभा से विधायक बीजेपी के कृष्णकुमार ऋषि हैं, जो मौजूदा बिहार सरकार में मंत्री हैं. लगातार चौथी बार उन्होंने बनमनखी विधानसभा से जीत हासिल की है. इस विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में मंत्री जी सिर्फ 708 वोट से आरजेडी प्रत्याशी संजीव पासवान से जीते थे. इस बार का वोट बहिष्कार बड़ा उल्ट फेर कर सकता है.