पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस का उद्घाटन कर दिया है. इसके चालू होने के बाद न सिर्फ लखनऊ से गाजीपुर की यात्रा का समय कम हो जाएगा. बल्कि बिहार के भी कई जिलों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. ऐसे में एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से यूपी समेत बिहार में भी खुशी की लहर है. बता दें कि 22 हजार 500 करोड़ रुपये की लागत में ये 6 लेन का एक्सप्रेस रिकॉर्ड 36 महीने में बनाकर तैयार किया गया है.


इधर, एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के साथ-साथ राजनीति शुरू हो गई है. जमुई सांसद चिराग पासवान ने पूर्वांचल एक्सप्रेस के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया है. वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुई सवाल किया है. 


Bihar News: बिहार के गया में बड़ा हादसा टला, मतदान कार्य को बाधित करने के लिए प्लांट किया गया था केन बम


 






उन्होंने ट्वीट कर कहा, " पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद. अब बिहार के लोग भी दिल्ली से बिहार की सीमा तक तुरंत पहुंच सकेंगे. लेकिन उसके आगे बिहार में ऐसी सड़क क्यों नहीं? बिहारियों को ऐसी सड़क नसीब हो इसके लिए नीतीश जी को और कितना लंबा कार्यकाल चाहिए?"


मालूम हो कि चिराग पासवान अक्सर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते रहते हैं. बीते दिनों ज़हरीली शराब से कई लोगों की मौत के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री को घेरा था. उन्होंने कहा था कि इस मामले में मुख्यमंत्री को एक्शन लेने की जरूरत है. लेकिन वो ये जवाब दें कि शराबबंदी होने के बावजूद लोगों को शराब कैसे मिल रही है. वो कभी किसी भी मृतक के परिजनों से मिलने क्यों नहीं गए. जनता दोषी नहीं, दोषी वो हैं. चिराग पासवान ने आरोप लगाते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री शराब तस्करों को संरक्षण देते हैं. उनका आवास सील होना चाहिए. शराब माफियाओं को पूरी तरह से मुख्यमंत्री का संरक्षण मिला हुआ है.



यह भी पढ़ें -


Motihari News: पूर्वी चंपारण के डीएम और एसडीओ के काफिले पर JDU के समर्थकों ने किया हमला, 6 पुलिसकर्मी घायल


Bihar Police Constable Admit Card 2021: CSBC बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस तारीख को होगी परीक्षा