(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Politics: CM नीतीश पर हमलावर हुईं पुष्पम प्रिया, बोलीं- सरकार के 20 महीने पूरे, बाकी भी जल्दी गुजर जाएगा
Bihar News: पुष्पम प्रिया ने नीतीश सरकार पर हमलावर होते हुए ट्वीट कर कहा है कि नीतीश कुमार की नई सरकार के 20 महीने पूरे हुए, 40 बचे.
Bihar News: बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ चुकीं और 'द प्लूरल्स पार्टी' की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर शनिवार को ट्वीट कर हमला किया है. पुष्पम प्रिया ने नीतीश सरकार पर हमलावर होते कहा है कि नीतीश कुमार की नई सरकार के 20 महीने पूरे हुए, 40 बचे.
बिहार की समस्याएं जस की तस, सरकारों में कीबिलियत नहीं
पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा, "नीतीश कुमार की नई सरकार के 20 महीने पूरे हुए, 40 बचे. एक-तिहाई समय कट गया, बाकी भी आज-कल करते गुजर जाएगा. बिहार की समस्याएं यथावत हैं, क्योंकि उन्हें सुलझाने की इन सरकारों में कीबिलियत नहीं. जनता के धैर्य की भी यह परीक्षा है. समय आपका भी बीत रहा है, आपके बच्चों का भी."
नीतीश कुमार की नई सरकार के 20 महीने पूरे हुए, 40 बचे। एक-तिहाई समय कट गया, बाक़ी भी आज-कल करते गुज़र जाएगा। बिहार की समस्याएँ यथावत हैं क्योंकि उन्हें सुलझाने की इन सरकारों में क़ाबिलियत नहीं। जनता के धैर्य की भी यह परीक्षा है। समय आपका भी बीत रहा है, आपके बच्चों का भी।
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) July 16, 2022
बिहार उप चुनाव में भी किस्मत आजमा चुकीं पुष्पम
बता दें कि बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने के बाद पुष्पम प्रिया ने उप चुनाव में भी किस्मत आजमाई थी. उप चुनाव में उनकी प्लूरल्स पार्टी के प्रत्याशी को हार का मुंह देखना पड़ा था. बिहार के कुशेश्वर स्थान और तारापुर विधानसभा सीट पर उन्होंने उम्मीदवार उतारे थे. सियाराम राम को द प्लुरल्स पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उनको चुनाव में सफलता नहीं मिली थी.