युवाओं को नौकरी देना है पुष्पम प्रिया चौधरी का प्राइम टारगेट, कहा- जिन्हें चाहिए रोजगार वो आएं मेरे साथ
पुष्पम प्रिया चौधरी ने बताया कि वो चुनाव लड़ेंगी, सरकार बनाएंगी और बड़ा बदलाव लाना उनका लक्ष्य है. उन्होंने ये भी कहा कि उनका एक मात्र मुद्दा रोजगार है. वो रोजगार को लेकर काम करेंगी.
सुपौल: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में खुद को सीएम उम्मीदवार घोषित कर चुकीं प्लूरल्स पार्टी की संस्थापक पुष्पम प्रिया चौधरी इन दिनों काफी एक्टिव हो गई हैं और बिहार के सभी जिलों का दौरा कर रहीं हैं. इसी क्रम में वो सुपौल पहुंची, जहां विभिन्न क्षेत्रों का उन्होंने भ्रमण किया. सुपौल दौरे के दौरान पुष्पम प्रिया चौधरी पिपरा बाजार पहुंची, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
क्षेत्रीय मिठाई खाजा के बारे में ली जानकारी
इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने पिपरा बाजार का भी भ्रमण किया. पिपरा पंचायत भवन में कुछ देर रुकने के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने पिपरा की मशहूर मिठाई खाजा का भी जायका लिया और खाजा की दुकान पर पहुंच कर खाजा के बारे में दुकानदार से जानकारियां भी लीं. मालूम हो कि पिपरा बाजार का खाजा ( मिठाई) पूरे देश में मशहूर है.
चुनाव का एक मात्र मुद्दा है रोजगार
इस मौके पर उन्होंने बताया कि वो चुनाव लड़ेंगी, सरकार बनाएंगी और बड़ा बदलाव लाना उनका लक्ष्य है. उन्होंने ये भी कहा कि उनका एक मात्र मुद्दा रोजगार है. वो रोजगार को लेकर काम करेंगी. उन्होंने कहा कि जब तक हमारे यहां उद्योग धंधे स्थापित नहीं होंगे, रोजगार उपलब्ध नहीं होगा. लिहाजा जिसे अन्य मुद्दे चाहिए, वैसे लोग अन्य पार्टी में जा सकते हैं, जिसे रोजगार चाहिए वो इस पार्टी से जुड़कर सरकार बनाने का काम करें. ताकि सरकार बनने के बाद उद्योग धंधे स्थापित कर रोजगार की संभावना लाई जा सके.