पटना: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ नया और क्रिएटिव देखने को मिल जाता है. आजकल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव की एक वीडियो बीते दो-तीन दिनों से सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही है. वीडियो में दोनों नेता 'ओ बेटा जी...' गाना गाते नज़र आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. लेकिन द पलूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौदरी को लालू-नीतीश का ' ओ बेटा जी...' पसंद नहीं आ रहा. ऐसे में उन्होंने ट्वीट कर दोनों पर तंज कसा है.


पुष्पम ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि बिहार की क़िस्मत! किसी ने मनोरंजन के लिए यह बेहतरीन आर्टवर्क भेजा. लेकिन मुझे बहुत मज़ा नहीं आया क्योंकि इसमें जिन दो नक़ली नेताओं का चित्रण किया गया है उनको जब भी मैं देखती हूँ मुझे बिहार के लिए बहुत दुख और अफ़सोस होता है.





उन्होंने कहा कि 30 साल में जब पूरा देश आर्थिक सुधारों के दौर में आगे बढ़ रहा था, बिहार लालू-नीतीश (और दिल्ली के उनके दो पार्टनरों) की ठग राजनीति में फंसा रह गया. 15-15 साल की तानाशाही वाले बहुमत की सरकार से बेहतरी की अपेक्षाएँ होती हैं, उनसे जो न्याय और सुशासन के जुमलों पर सत्ता हथियाते हैं.


पुष्पम ने लिखा, " इनकी क़िस्मत की हवा के नरम-गरम होने के बीच यह तो तय है कि बिहार की क़िस्मत इन दोनों की राजनीति की विदाई से ही बदलेगी, लेकिन फिर बिहार की क़िस्मत को बाबूजी-बेटाजी की राजनीति की हवा न लग जाए. #30YearsLockdown"


मालूम हो कि पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में अखबारों में इश्तेहार देने के साथ एंट्री मार कर सबको चौंका दिया था. द पलूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने खुद को बिहार विधानसभा चुनाव में सीएम उम्मीदवार घोषित किया था. उन्होंने दो विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी पेश की थी. हालांकि दोनों ही जगह उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.