Bihar News: झोलाछाप डॉक्टर ने प्रसूता की ली जान, परिजनों ने जमकर काटा बवाल, क्लिनिक छोड़कर भागे कर्मी
हंगामे की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह लोगों को शांत कराया.पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया कि लिखित शिकायत मिलने पर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
![Bihar News: झोलाछाप डॉक्टर ने प्रसूता की ली जान, परिजनों ने जमकर काटा बवाल, क्लिनिक छोड़कर भागे कर्मी Quack doctor took life of a pregnant woman, family members created ruckus, workers left clinic and ran away ann Bihar News: झोलाछाप डॉक्टर ने प्रसूता की ली जान, परिजनों ने जमकर काटा बवाल, क्लिनिक छोड़कर भागे कर्मी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/16/09d2a4bca9444737e5a325b7816f8194_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेतिया: बिहार के बेतिया में गुरुवार को झोलाछाप डॉक्टर ने प्रसूता की जान ले ली. महिला की मौत के बाद नाराज परिजनों ने जमकर बवाल काटा और अस्पताल में तोड़फोड़ की. इधर, परिजनों का आक्रोश देख अस्पताल के सारे कर्मी और डॉक्टर भाग खड़े हुए. घटना नगर थाना क्षेत्र के कोतवाली चौक की है. मिली जानकारी अनुसार बैरिया निवासी अजय यादव की पत्नी को परिजनों ने प्रसव के लिए कोतवाली चौक स्थित बीएएमएस डॉक्टर शबाना परवीन के क्लिनिक में भर्ती कराया था. यहां डॉक्टर ने महिला का ऑपरेशन बच्चे का जन्म तो कर दिया, लेकिन ऑपरेशन के बाद महिला की स्थिति बिगड़ने लगी. ऐसे में महिला की हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उसे मोतिहारी रेफर कर दिया.
रास्ते में महिला की हुई मौत
हालांकि, मोतिहारी जाने के दौरान रास्ते में ही महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजन शव को लेकर डॉक्टर शबाना परवीन के क्लिनिक में पहुंचे और ईलाज में लापरवाही का आरोप लगा कर हंगामा करने लगे. इसे देखकर डॉक्टर और कर्मी अस्पताल छोड़कर फरार हो गए. हंगामे की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह लोगों को शांत कराया.
पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया कि लिखित शिकायत मिलने पर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल रोड, कोतवाली चौक, मित्रा चौक सहित कई जगहों पर बड़ी संख्या में नियम कानून को ताक पर रख कर बीएएमएस और झोलाछाप डॉक्टर धड़ल्ले से क्लिनिक चला रहे हैं और मरीजों का ऑपरेशन कर रहे हैं. इसका खामियाजा ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को उठाना पड़ता है. इतना ही नहीं इस तरह के क्लिनिक चलाने वाले चिकित्सकों के दलाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी सक्रिय हैं, जो मरीजो को बहला फुसलाकर कर बुलाते हैं और उनसे मोटी रकम की वसूली करते हैं.
यह भी पढ़ें -
Bihar News: बिहार के इस कॉलेज में छात्राओं को पहननी पड़ेगी साड़ी, नए साल से लागू होगा आदेश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)