बिहार: छपरा में 3.30 फीट के दूल्हे ने तीन फीट की दुल्हनिया संग लिए सात फेरे, बड़ी इमोशनल है इनके मिलन की कहानी
Chhapra Unique Marriage: शुक्रवार को मढ़ोरा के गढ़देवी मंदिर में शादी हुई. दोनों की कम हाइट के कारण रिश्ता नहीं मिल रहा था. परिवार वाले काफी परेशान थे.
![बिहार: छपरा में 3.30 फीट के दूल्हे ने तीन फीट की दुल्हनिया संग लिए सात फेरे, बड़ी इमोशनल है इनके मिलन की कहानी Rab ne Bana Di Jodi Bihar Chhapra 3.30 feet groom took seven rounds with three feet bride Short Height Couple Marriage Video ann बिहार: छपरा में 3.30 फीट के दूल्हे ने तीन फीट की दुल्हनिया संग लिए सात फेरे, बड़ी इमोशनल है इनके मिलन की कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/12/fe174ec90f530cc96bc9abc98417a5241678603244424576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सारण: बिहार के सारण में एक शादी की चर्चा जोरों पर है. यहां तीन फीट के दूल्हे को 3.30 फीट की दुल्हन मिली है और दोनों ने हंसी खुशी विवाह रचाया. बताया जाता है कि जाति के बंधन को तोड़ कर शुक्रवार को मढ़ोरा के गढ़देवी मंदिर में सात फेरे लिए जिसके बाद वर-वधू को परिवार वालों ने आशीर्वाद दिया. इस शादी में दोनों परिवार बेहद खुश हैं. शादी की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे. कहते हैं कि जोड़ियां ऊपर वाला बना कर भेजता है जिसका एक और उदाहरण सारण में देखने में मिला.
सारण की अनोखी शादी
शादी के पावन बंधन बंधे वर वधु को परिवार के बड़े लोगों को आशीर्वाद दिया. इस दौरान शादी में दूल्हा-दुल्हन के परिजनों के अलावा उनके दोस्त और पड़ोसी भी शामिल हुए. बताया जाता है कि चंचौरा के रामकोलवा गांव की रहने वाली 23 वर्षीय श्याम कुमार की हाइट महज साढ़े तीन फीट है जिसको लेकर उनकी शादी नहीं हो पा रही थी. मढ़ोरा अनुमंडल के भागलपुर की रहने वाली 20 वर्षीय रेनू की हाइट तीन फीट बताई गई. उसकी भी कम हाइट के कारण कहीं शादी नहीं हो पा रही थी.
फरिश्ता बनकर आए शख्स ने लगाया विवाह
दोनों के बीच शैलेश सिंह नामक शख्स फरिश्ता बनकर आए. दोनों परिवार के लोग इस बात को लेकर परेशान थे कि बच्चों की शादी नहीं हो पा रही है. इसू बीच शैलेश ने आपस में दोनों परिवार को मिलाया जिसके बाद रिश्ता तय हो गया. शुक्रवार को परिजनों और मित्र गणों के बीच दोनों ने गढ़ देवी मंदिर में शादी कर ली.
इस शादी से दोनों परिवार बेहद खुश नजर आ रहे हैं. श्याम कुमार सात भाई बहनों में सबसे बड़े हैं, यह शादी गांव भर में चर्चा का विषय बनी है. हालांकि इसके पहले भी इस तरह की कई शादिय़ां सुर्खियों में आ चुकी है जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics:‘आप गोली चलाएंगे तो हम भी चलाएंगे’, नागमणि बोले- हमारी सरकार बनी तो फ्री रिवॉल्वर देंगे सबको
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)