पटना: नये साल के आगाज के साथ ही बिहार में हुए अधिकारियों के तबादले को लेकर सियासत गर्म हो गई है. राजनीतिक गलियारे में अधिकारियों के तबादले को लेकर तरह तरह की अटकलें लगनी शुरु हो गई हैं. इन तबादलों से बीजेपी और जेडीयू के रिश्तों को भी आंकना शुरु कर दिया गया है.
इसी कड़ी में पूर्व मुख्य मंत्री राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस बात के लिए नीतीश कुमार को पहले से हीं तैयार रहना चाहिए था.
राबड़ी देवी ने कही ये बातें
नए साल में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने जेडीयू को और नीतीश कुमार को सलाह देते हुए कहा कि नीतीश कुमार की अब एनडीए में चलती नही है, अगर चलती तो बीजेपी उन पर चढ़ती नहीं. आज बीजेपी उन पर हावी हो रही है. नीतीश कुमार कमजोर पड़ गए हैं अब करें तो क्या करें. नीतीश कुमार को पहले ही सोच समझकर ओथ लेना चाहिए था और नीतीश जी को यह एहसास हो जाना चाहिए था कि उनके साथ इस बार घात होने वाला है और वही घात हो भी रहा है. बिहार में अधिकारियों का जो तबादला हो रहा है वह नीतीश कुमार के मन से नहीं हो रहा है.
अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग नीतीश के मन से नहीं बल्कि नीतीश के ऊपर पड़ रहे दबाव के कारण हो रहा है. बीजेपी नीतीश कुमार पर अपनी दबिश बना रही है और उसी दबाव के कारण यह सारे ट्रांसफर पोस्टिंग किए जा रहे हैं बीजेपी इस बात के लिए लगी हुई थी कि नीतीश कुमार 15 साल से जिन अधिकारियों को अपने हिसाब से सेट किए थे उन्हें हटा दिया जाए और उसी के तहत दबाव बनाकर इस बार के ट्रांसफर पोस्टिंग किए जा रहे हैं.
राबड़ी देवी ने पति लालू यादव के स्वास्थ को लेकर कहा कि डॉक्टरों से बात हुई है उनके स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों ने कहा है कि फिलहाल वह ठीक है और परहेज भी पूरी तरह कर रहे हैं. लालू यादव के अकेली बंगले को लेकर राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार ने उन्हें पहले बंगले में रखा था अब सरकार ने हीं उन्हें बंगले से हटा दिया है अब वह हॉस्पिटल में चले गए हैं. सरकार जो करती है वह सरकार की जवाबदेही होती है.
जहां तक लालू यादव के केली बंगले में रहने की बात है उस पर जदयू सवाल उठाती है तो जदयू के पास और कोई सवाल ही नहीं है इसलिए इस तरह की बेतुकी सवाल उठाते रहते हैं.जेडीयू को लालू परिवार से आगे बढ़कर जनता की सेवा करनी चाहिए. ना कि लालू परिवार के पीछे पड़नी चाहिए, जहां तक लालू परिवार का सवाल है तो उनकी गरीब हमेशा उनके साथ है.