पटनाः राजधानी पटना की सड़कों पर एक पोस्टर लगा है जिसकी काफी चर्चा हो रही है. इस पोस्टर में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अपनी पत्नी राजश्री (Rajshree) के साथ नजर आ रहे हैं. यह ऐसा पहला पोस्टर है जो सड़कों पर लगा है जिसमें तेजस्वी यादव के साथ उनकी पत्नी रेचल उर्फ राजश्री भी हैं. आरजेडी (RJD) नेता अनिल सम्राट ने रामनवमी (Ram Navami 2022) की शुभकामनाएं देते हुए पोस्टर लगवाया है जिसमें तेजस्वी और उनकी पत्नी दिख रही हैं.


वह इस बार आरा-बक्सर से एमएलसी चुनाव लड़े थे. तेजस्वी यादव ने उनके लिए काफी कैंपेनिंग की थी लेकिन हार गए. इस पोस्टर में गौर करने वाली बात यह है कि इसमें राबड़ी देवी एवं तेज प्रताप यादव को जगह नहीं दी गई है. लालू का कद इसमें छोटा किया गया है. चर्चा इस बात की है कि आरजेडी की तरफ से राजश्री को प्रमोट किया जा रहा है तभी पोस्टरों में वह नजर आ रही हैं.


यह भी पढ़ें- Ram Navami 2022: रात के 12 बजे ही खुल गया था पटना के महावीर मंदिर का गेट, दो किलोमीटर तक लगी लंबी लाइन


क्या राजश्री करेंगी राजनीति में एंट्री?


सवाल उठने लगे हैं कि क्या सक्रिय राजनीति में जल्द राजश्री की एंट्री होगी और पोस्टर के जरिए उसी की झलक दिखाई गई है? हालांकि यह भी हो सकता है कि अनिल सम्राट तो एमएलसी का चुनाव जीत नहीं पाए तो तेजस्वी यादव और आरजेडी से नजदीकियां बढ़ाए रखने के लिए इस तरह का एक पोस्टर लगवाया हो. फिलहाल इस पोस्टर को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है.


यह भी पढ़ें- 


In Pics: रामनवमी पर दो साल बाद उमड़ा जनसैलाब, पटना के महावीर मंदिर में ड्रोन से हुई फूलों की बारिश, मन मोह लेंगी तस्वीरें


पटना में CM नीतीश की शराबी पुलिस! वर्दी वालों ने युवकों और महिलाओं पर जमकर बरसाईं लाठियां, जानें क्या है पूरा मामला