Rabri Devi: सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को गुस्सा में विधायक रेखा देवी को खूब सुनाया था. यह मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है. इसको लेकर विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने आज सदन में कड़ी प्रतिक्रिया दी और इस दौरान वो अपने परिवार को लेकर भावुक भी दिखीं. वहीं, सीएम नीतीश कुमार और सांसद ललन सिंह पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने कितनी खराब बात बोले हैं. मुख्यमंत्री होके इ सब बात बोलना चाहिए? 


आगे उन्होंने कहा कि उनसे ज्यादा उनकी पार्टी के सदस्य ललन सिंह हैं जो बाहर में निकल करके ऐसी बात बोल रहे हैं. इस पर विधान परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने तो खेद प्रकट किया है. इस पर राबड़ी देवी ने कहा सब लोगों ने देखा है बाकी आप लोग अनजान बन रहे हैं. सारा लोग देखा है, देश और दुनिया ने देखा है. बार-बार महिला को अपमान करने वाली पार्टी ये लोग हैं. 


परिवार के मुद्दे पर बोलीं राबड़ी देवी


राबड़ी देवी ने कहा कि लालू जी नहीं है ,तेजस्वी जी सदन में नहीं हैं, लेकिन सब लोग नाम लेता है. क्यों नाम लेता है? लालू जी का...काहे नाम लेता है लोग? हम लोग किसी का नाम लेते हैं क्या? चाहे कोई के बाल बच्चा के या कोई के परिवार का... लेकिन ये लोग बार-बार परिवार का नाम लेते हैं. हमनी के परिवार पर, लालू के परिवार पर हर चीज में नाम लिया जाता है. थोड़ा सा कोई भी काम होता है तो लालू यादव....यह बात बोलते बोलते राबड़ी देवी भावुक हो गईं.


महिला विधायक पर भड़क गए थे सीएम नीतीश


बता दें कि बिहार विधानसभा के सदन में बुधवार को आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष के विधायक हंगामे कर रहे थे. इस दौरान विधायक रेखा देवी काफी जोर-जोर से नीतीश कुमार के खिलाफ नारे लगा रही थीं. यह देख सीएम नीतीश कुमार सदन में खड़े होकर बोलने लगे. उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा थी कि सर्वे कराया जाए. 50 पर्सेंट से 65 फीसद आरक्षण किया गया. 10 प्रतिशत केंद्र का मिलाकर 75 प्रतिशत हो गया. आप लोग ऐसे ही बोलते रहते हैं. हमने लगकर ये पूरा काम कराया था. 


नीतीश कुमार ने विपक्ष के लोगों से कहा कि आप लोग सुनिए और नहीं सुनिएगा तो आप का ही नुकसान होगा. इस बीच विपक्ष की एक महिला सदस्य को नीतीश कुमार ने कहा कि 'कुछ जानती हो जो बोल रही हो, कहां से आई हो? महिला हो समझती नहीं हो... 2005 के बाद हम ही ना महिला को आगे बढ़ाए हैं.' विपक्ष के अन्य विधायकों को भी सीएम ने कहा कि आप लोग चुपचाप बैठ जाइए. इसके बाद से महिलाओं को अपमान करने की बात कह कर सीएम नीतीश को घेर रहा है.


ये भी पढे़ं: MLC Sunil Singh: सदस्यता जाने की चर्चा के बीच MLC सुनील सिंह का आया रिएक्शन, CM नीतीश पर निकाली भड़ास