(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Patna Remand Home Case: रिमांड होम में यौन शोषण मामले पर भड़कीं राबड़ी, नीतीश सरकार पर लगाया गंभीर आरोप, कही ये बात
राबड़ी ने कहा, " इस मामले में पटना हाई कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई है, लेकिन ये सरकार कोर्ट की भी बात नहीं मानती है, पूरे राज्य और देश की जनता देख रही है कि नीतीश सरकार किस तरह से काम कर रही है."
पटना: बिहार की राजधानी पटना के गाय घाट स्थित महिला सुधार गृह में महिलाओं और युवतियों के साथ दुर्व्यवहार और शोषण का मामला सामने आने के बाद विवाद जारी है. मामले में पटना हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए सरकार को फटकार लगाई है. वहीं, समाज कल्याण विभाग से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है. इधर, इस मामले पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. इसी क्रम में प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
राबड़ी देवी ने कही ये बात
राबड़ी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ही शेल्टर होम से लड़कियों का सप्लाई करवाती है. मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में भी सरकार की ओर से मंत्री समेत अन्य दोषियों को क्लीन चिट दे दिया गया था. इस मामले में भी वही काम किया जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, " इस मामले में पटना हाई कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई है, लेकिन ये सरकार कोर्ट का भी बात नहीं मानते हैं, पूरे राज्य और देश की जनता देख रही है कि नीतीश सरकार किस तरह से काम कर रही है."
बिहार में जल्द होगी सरकारी शिक्षकों की बहाली! शिक्षा विभाग की बैठक में CM नीतीश ने कही ये बड़ी बात
जेडीयू ने किया पलटवार
इधर, राबड़ी के इस बार पर जेडीयू एमएलसी और पूर्व मंत्री नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, " लालू परिवार आकंठ राजनीतिक भ्रष्टाचार में डूबने के बाद अब ईर्ष्या के चक्रव्यूह में फंसा है. पहले तो इस बात का गौरव था कि बिहार में पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं. लेकिन उन्होंने भाषाई रूप से ऐसी अपसंस्कृति फैलाई कि लज्जा भी शर्मसार हो गई है."
नीरज कुमार ने कहा, " लालू यादव को जानकारी है कि उनके विधायक पर घिनौना आरोप लगा, जेलखाने तक गए न्यायपालिका ने सजा मुकर्रर की. लेकिन आपने उनके परिजन को टिकट दिया और विधायक बना दिया. जनता देख सब देख है। जनता जानती है कि नीतीश सरकार में जो अपराध करेगा उसे सजा जरूर मिलेगी। उसका बचना मुश्किल है.
यह भी पढ़ें -