पटनाः पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर सुबह से शुरू हुई सीबीआई की रेड देर शाम तक चली. इस बीच आरजेडी के सैकड़ों कार्यकर्ता आवास के बाहर सीबीआई के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. शाम के करीब 8:25 मिनट पर जब सीबीआई राबड़ी आवास से बाहर निकलने लगी तो कार्यकर्ताओं का हुजूम टीम पर हमला बोलने के लिए उतारू हो गया. इस बीच स्थिति ऐसी हो गई कि सीबीआई के सामने ही राबड़ी देवी को एक शख्स को मारने के लिए हाथ उठाना पड़ गया. भीड़ के कारण यह पता नहीं चला कि वह शख्स कौन था.
दरअसल, सीबीआई की टीम से पहले दो लोग बाहर निकले जिनके पीछे कार्यकर्ता दौड़े हालांकि पुलिस किसी तरह बीच-बचाव कर उन दोनों को गाड़ी में बिठाकर भेज दिया. जब 8:25 में जब पूरी टीम निकलने लगी तो सचिवालय एसपी काम्या मिश्रा ने स्थिति को देखकर राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव से कहा कि वे साथ में सीबीआई के आएं. उन दोनों के बाहर आने के बाद भी कार्यकर्ताओं का हंगामा जारी था. इसी दौरान राबड़ी देवी को गुस्सा आ गया तो उन्होंने हाथ उठाया.
यह भी पढ़ें- मंत्री जीवेश मिश्रा ने RJD सुप्रीमो पर कसा तंज, कहा- अब लालू एंड फैमली को 'रेड' के बिना नींद कहां आती है
पुलिस के भी छूटे पसीने
इसके बाद किसी तरह एक ही गाड़ी में सभी टीम को जल्दी-जल्दी बिठाकर रवाना किया गया. इस दौरान पुलिस के पसीने छूट रहे थे क्योंकि कार्यकर्ताओं की भीड़ काफी थी. कार्यकर्ता सीबीआई की गाड़ी के आगे पीछे धक्का-मुक्की कर रहे थे. सीबीआई को गाड़ी में बिठाकर राबड़ी देवी और तेज प्रताप अंदर चले गए.
बता दें कि सीबीआई की टीम सुबह ही राबड़ी आवास पहुंच गई थी. दिल्ली में मीसा भारती के आवास और गोपालगंज स्थित पैतृक गांव समेत 16 जगहों पर सीबीआई की टीम ने रेड की थी. जांच में क्या-क्या मिला है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री के रहते समय पैसे लेकर या जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में यह कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें- CBI Raid: RJD पर जमकर बरसे सुमो, कहा- अवैध संपत्ति के दस्तावेजी सबूत के आधार पर कार्रवाई कर रही सीबीआई